DA hike news: आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। संसद में चल रहे बजट सत्र के दूसरे चरण में मचे बवाल के बीच होने जा रही आज की बैठक काफी खास मानी जा रही है। आज की बैठक में कैबिनेट कई बड़े फैसले ले सकती है जिसका सीधा फायदा प्रदेश की जनता को होगा। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के आवास पर आज शाम को साढ़े 6 बजे के करीब ये बैठक होगी।
DA hike news: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द ही होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए इस कैबिनेट बैठक में राज्य की विकास योजनाओं को लेकर भी कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट की इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में रहा है। इस कैबिनेट बैठक में कई बड़े और अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है।
DA hike news: बीते कुछ हफ्तों में देश के कई हिस्सों में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को ही केंद्र सरकार की ओर से 6 सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामलों वाले राज्यों को अलर्ट भी किया जा चुका है। संभावना जताई जा रही है कि कोविड 19 महामारी पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए मोदी सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
DA hike news: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को लेकर शुक्रवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते के भुगतान को मंजूरी मिल सकती है।
DA hike news: दरअसल, बीते कुछ समय से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने की चर्चाएं लगातार हो रही थीं। ऐसे में अंदाजा लगाया गया था कि होली के पहले केंद्र सरकार महंगाई भत्ता को लेकर ऐलान कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, शुक्रवार को होने वाली स्पेशल कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान होने की संभावना बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें- सीएम छात्रों को देने जा रहे बड़ा तोहफा, बांटेंगे 300 करोड़ रुपए की स्कालरशिप, साथ ही इन जिलों को मिलेगी कई सौगात
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: