नई दिल्ली: announce Hike DA 3 Percent होली से पहले बड़ी सौगात का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार कल बड़ा तोहफा दे सकती है। दरअसल सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत डीए बढ़ाने के फैसले पर कल मुहर लगाई जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 16 मार्च को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस पर घोषणा होने की उम्मीद है।
announce Hike DA 3 Percent मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में 16 मार्च को केंद्रीय मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक में केंद्र सरकार के कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (Dearness Relief – DA) पर चर्चा के बीच इस पर मुहर लग सकती है। उम्मीद है कि सरकार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है।
फिलहाल महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत है। 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद इसके 34 प्रतिशत किए जाने की उम्मीद है। सरकार की तरफ से यदि यह फैसला लिया जाता है तो इससे 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।
सरकार की तरफ से DA बढ़ाने पर फैसला लिया जाता है तो यह 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होगा। उम्मीद है केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में जल्द बढ़ी हुई सैलरी और एरियर आएगा। 18 हजार की बेसिक पे पर कर्मचारियों के लिए दो महीने के एरियर के भुगतान की बात करें तो यह 19,346 रुपए महीने होता है।