Modi Government will announce Hike DA 3 Percent Tomorrow

सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार कल दे सकती है बड़ी सौगात, 3 प्रतिशत DA बढ़ाने के साथ होगा एरियर का भी ऐलान!

3 प्रतिशत DA बढ़ाने के साथ होगा एरियर का भी ऐलान! 7th Pay Commission Modi Government will announce Hike DA 3 Percent Tomorrow

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: March 15, 2022 10:12 pm IST

नई दिल्ली: announce Hike DA 3 Percent  होली से पहले बड़ी सौगात का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार कल बड़ा तोहफा दे सकती है। दरअसल सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत डीए बढ़ाने के फैसले पर कल मुहर लगाई जा सकती है। मीड‍िया रिपोर्ट्स के अनुसार 16 मार्च को होने वाली केंद्रीय कैब‍िनेट की बैठक में इस पर घोषणा होने की उम्‍मीद है।

Read More: ‘एक बिहारी सौ बीमारी…प्रदेश को बनाना है बिहारी मुक्त’ बिहारियों को लेकर TMC विधायक ने दिया विवादित बयान

announce Hike DA 3 Percent  मीड‍िया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में 16 मार्च को केंद्रीय मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक में केंद्र सरकार के कर्म‍ियों के ल‍िए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (Dearness Relief – DA) पर चर्चा के बीच इस पर मुहर लग सकती है। उम्‍मीद है क‍ि सरकार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 प्रत‍िशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है।

Read More: छत्तीसगढ़ः ट्रैक्टर और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल

फ‍िलहाल महंगाई भत्‍ता 31 प्रत‍िशत है। 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद इसके 34 प्रत‍िशत किए जाने की उम्मीद है। सरकार की तरफ से यद‍ि यह फैसला ल‍िया जाता है तो इससे 50 लाख से ज्‍यादा केंद्रीय कर्म‍ियों और 65 लाख से ज्‍यादा पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

Read More: भोपाल से पकड़े गए आतंकियों ने किया बड़ा खुलासा, लॉकडाउन के दौरान दलालों को 4000 रुपए देकर भारत में हुए थे दाखिल

सरकार की तरफ से DA बढ़ाने पर फैसला ल‍िया जाता है तो यह 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होगा। उम्‍मीद है केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में जल्‍द बढ़ी हुई सैलरी और एर‍ियर आएगा। 18 हजार की बेस‍िक पे पर कर्मचार‍ियों के ल‍िए दो महीने के एर‍ियर के भुगतान की बात करें तो यह 19,346 रुपए महीने होता है।

Read More: दुकान के सामने ​सिगरेट पीने से किया मना तो बौखलाया युवक, दोस्तों के साथ मिलकर दुकानदार को बेरहमी से पीटा, फ्रैक्चर हुआ पैर

 
Flowers