धनतेरस से एक दिन पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी, यहां की सरकार ने किया ऐलान

7th pay commission latest update on da : DA में 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी

  •  
  • Publish Date - November 1, 2021 / 07:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

चड़ीगढ़ः 7th pay commission latest update on da पंजाब सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के डीए यानी मंहगाई भत्ते में 11% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। राज्य सरकार के इस ऐलान के बाद हर महीने 444 करोड़ रुपए पर खर्च होंगे।

read more : पीएम मोदी की रैली के दौरान सीरियल ब्लास्ट मामले में सजा का ऐलान, 4 दोषियों को फांसी, 2 को आजीवन कारावास की सजा

चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “राज्य सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 11% की बढ़ोतरी की घोषणा की है।” मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कर्मचारियों के डीए के भुगतान के लिए हर महीने 440 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल 14 फीसदी डीए का 11 फीसदी डीए किश्तों में जारी किया जाएगा।

read more : दिवाली पर आम आदमी को बड़ा तोहफा! प्रदेश में तीन रुपए प्रति यूनिट सस्ती हुई बिजली, यहां की सरकार ने किया ऐलान

7th pay commission latest update on da गौरतलब है कि राज्य सरकार ने आज ही पंजाब में बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने का ऐलान किया है। राज्य में आज से ही नई दरें लागू हो जाएगी। कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में 72 लाख उपभोक्ता हैं। जिनमें से 95 फीसदी उपभोक्ता इस स्कीम से लाभान्वित होंगे। सीएम ने दावा किया कि देश में यह सबसे कम दरें होंगी।