महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद सैलेरी में आया बंपर उछाल, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी सैलेरी

salary hike calculator 4% DA बढ़ने के बाद क‍ितनी हो जाएगी सरकारी कर्म‍ियों की सैलरी? यहां जान‍िए पूरा गण‍ित

  •  
  • Publish Date - March 25, 2023 / 05:12 PM IST,
    Updated On - March 25, 2023 / 05:12 PM IST

salary hike calculator: 24 मार्च को केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफे का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद कर्मचारियों के वेतन और पेंशनर्स की पेंशन में बढ़ोत्तरी की गई है। डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा मुद्रास्फीति की वृद्धि के अनुरूप है। सरकार ने 1 जनवरी, 2023 से केंद्रीय कर्मचारियों के ल‍िए बढ़े हुए डीए का ऐलान कर द‍िया है। इसका फायदा पेंशनर्स को भी म‍िलेगा।

लाखों कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

salary hike calculator: महंगाई भत्‍ते और महंगाई राहत भत्‍ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी से केंद्र के 47.58 लाख कर्मचार‍ियों और 69.76 लाख पेंशनर्स की पेंशन राशि में बढ़ोतरी होगी। कर्मचारियों को डीए मूल वेतन के आधार पर दिया जाता है, जबकि डीआर मूल पेंशन के आधार पर दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो यद‍ि क‍िसी सरकारी कर्मचारी को हर महीने टेक-होम सैलरी 42,000 रुपये म‍िलती है और उसका मूल वेतन करीब 25,500 रुपये है. ऐसे में से उसे महंगाई भत्ते के रूप में 9,690 रुपये मिल रहे होंगे।

9600 रुपये का होगा फायदा

salary hike calculator: अब 25,500 रुपये के ही मूल वेतन पर यद‍ि डीए 4 प्रतिशत बढ़ता है तो यह बढ़कर 10,710 रुपये हो जाएगा। ऐसे में हर महीने टेक होम सैलरी में 1,020 रुपये की बढ़ोतरी होगी। सालाना की बात करें तो यह 12240 रुपये होते हैं। इसी तरह 69.76 लाख पेंशनभोगियों की मासिक पेंशन भी बढ़ेगी। यद‍ि किसी पेंशनभोगी को 30,000 रुपये महीने की बेसिक पेंशन मिलती है। तो उसे महंगाई राहत के तौर पर 11,400 रुपये मिलते होंगे। अब यह राश‍ि बढ़कर 12,600 रुपये हो जाएगी। इस तरह पेंशन में 800 रुपये प्रति माह का इजाफा होगा।

ये भी पढ़ें- हाइवे पर सफर करना होगा आसान, 6 महीने में हट जाएंगे टोल बूथ, केंद्रीय मंत्री का बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ही नहीं, नेहरू-गांधी परिवार के इन नेताओं की भी जा चुकी संसद की सदस्यता

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें