नई दिल्ली : सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए सरकार ने महंगाई भत्ता को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है। सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। लेकिन ये खुशखबरी अभी अधूरी है। दरअसल कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार डीए में बढ़ोतरी के साथ ही एरियर का भी ऐलान कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब ये माना जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों को 18 महीने का डीए एरियर नहीं मिलेगा।
केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद अब देशभर के 65.26 लाख पेंशनर्स और लगभग 48.34 लाख सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता यानि 28 प्रतिशत डीए का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि सरकार ने कोरोना की वजह से केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से ही कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी गई थी।
कर्मचारियों की मांग थी कि सरकार उन्हें रेट्रोस्पेक्टिव तरीके (पिछली तारीख) से डीए का भुगतान करे, लेकिन सरकार ने इस बात से साफ इनकार कर दिया। कर्मचारियों को थोड़ा निराश करने वाली खबर है कि कर्मचारियों को इंतजार था कि अगर उन्हें तीन बकाया डीए का पैसा मिलता है तो उनके खाते में एक मोटी रकम आएगी।
डीए में बढ़ोतरी किए जाने के बाद 28 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 18 हजार रुपए सैलरी पाने वाले सरकारी कर्मचारियों को 5040 रुपए प्रति माह की दर से डीए का भुगतान किया जाएगा। यानि सैलरी में हर महीने 5400 रुपए जुड़कर आएंगे।