7th Pay Commission Latest News: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, अगले महीने हो सकता है बड़ा ऐलान

7th Pay Commission Latest News: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, अगले महीने हो सकता है बड़ा ऐलान

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 02:43 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 02:43 PM IST

नई दिल्लीः 7th Pay Commission Latest News आने वाले कुछ दिनों में अब त्योहारों का सीजन शुरु होने वाला है। इससे पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को दिवाली के पहले यानी नवरात्र या दशहरे के समय बड़ा तोहफा दे सकती है। केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स को डियरनेस अलाउंस या महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि नवरात्र या दशहरे के समय मोदी सरकार महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है।

Read More: Archana Puran Singh Fees: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 शुरू होने के पहले अर्चना का बड़ा खुलासा, उन्हें मिलती है कम फीस! 

7th Pay Commission Latest News मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले 25 सितंबर या 2 अक्टूबर को मोदी कैबिनेट हो सकती है। इस बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर चर्चा की जा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में मोदी सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सरकार इस बार तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाएगी। महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में भी सीधा इजाफा होगा। उदाहरण के तौर पर, जो कर्मचारी 50,000 रुपये मासिक वेतन पाते हैं, उनकी सैलरी में लगभग 1,500 रुपये की वृद्धि होगी। इस बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को राहत मिलेगी, खासकर बढ़ती महंगाई के समय में।

Read More: Aaj ka Rashifal : मेष और सिंह वालों को आज हो सकती है हानि, ये 4 राशि वाले जमकर बटोरेंगे पैसा, जानें कैसा रहेगा आपका दिन 

बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता!

नरेंद्र मोदी सरकार अगर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा (3% DA Hike) करती है, तो फिर ये वर्तमान के 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी पर पहुंच जाएगा। DA में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी उछाल देखने को मिलेगा। हालांकि, कर्मचारियों के DA में इजाफे को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान या टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों को पूरी उम्मीद है कि इस सितंबर सरकार दूसरे डीए हाइक को लेकर ऐलान कर सकती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो