बड़ी खबर: सरकारी कर्मचारियोें को मिलेगा 6 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी |7th pay commission latest news : Good News for Government Employees they will get 6 Percent Extra DA

बड़ी खबर: सरकारी कर्मचारियोें को मिलेगा 6 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी

बड़ी खबर: सरकारी कर्मचारियोें को मिलेगा 6 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता! 7th pay commission latest news : Good News for Government Employees they will get 6 Percent Extra DA

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: August 15, 2021 8:36 pm IST

7th pay commission latest news

 

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक जुलाई से छह प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते (डीए) (7th pay commission latest news)की घोषणा की। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 450 करोड़ रुपये का वित्तीय लाभ देने की यह घोषणा मुख्यमंत्री ने मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच में राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए की।

Read More: वाघा बॉर्डर पर गूंजा ‘भारत माता की जय’ और ‘हिंदूस्तान जिंदाबाद’, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान दिखा महिला सिपाहियों का शौर्य

ठाकुर ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों (बीपीएल) और गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों (एपीएल) को खाद्य तेलों पर सब्सिडी अगले चार महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने इसके तहत बीपीएल परिवारों को मिल रही मौजूदा 10 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी बढ़ाकर 30 रुपये प्रति लीटर करने और एपीएल कार्डधारकों को 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर करने की घोषणा की। इससे राज्य के 18.71 लाख कार्डधारकों को फायदा होगा।

Read More: तिरंगे को सलामी देते वक्त कांग्रेस नेता को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत

मुख्यमंत्री ने नगर निगम मण्डी को विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। ठाकुर ने कहा कि लगभग दो वर्षों से पूरी दुनिया कोविड महामारी से लड़ रही है और प्रधानमंत्री द्वारा समय पर उठाए गए प्रभावी कदम देश के नागरिकों के लिए जीवन रक्षक साबित हुए हैं। उन्होंने राष्ट्र के गौरव के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उन शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने राष्ट्र की संप्रभुता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राज्य पुलिस, होमगार्ड एसएसबी और आईटीबीपी की टुकड़ियों से सलामी ली। परेड की कमान प्रणव चौहान ने संभाली।

Read More: पूरे प्रदेश में 21 अगस्त तक लॉकडाउन, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

ठाकुर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और बीडीओ गोहर निशांत शर्मा को नागरिक सेवा पुरस्कार प्रदान किया। डॉ. आर.के. प्रुथी को प्रेरणा सतरोत पुरस्कार और सतपाल हिमाचल गौरव पुरस्कार सूबेदार संजय कुमार, सूबेदार मेजर बलवंत सिंह, करतार सिंह और राहुल रैना को दिया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के विभिन्न खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों आशीष कुमार, प्रियंका नेगी, रितु नेगी, कविता ठाकुर, अजय ठाकुर, खिला देवी, दीक्षा ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, ज्योतिका दत्त, विकास ठाकुर और कोच नरेश कुमार को भी सम्मानित किया। उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा नकद पुरस्कार भी दिया गया।

Read More: New Wage Code: सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगी 300 छुट्टियां ! हफ्ते में 2-3 दिन मिलेगा अवकाश, कब से लागू होंगे नियम ..जानिए

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के लिए 34 हल्के मोटर वाहनों के नए बेड़े को झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न विभागों की झांकियां रहीं। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक का दौरा किया और मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की।

Read More: राष्ट्रपति गनी ने दिया इस्तीफा ! अफगानिस्तान पर पूरी तरफ तालिबान का होगा कब्जा

इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री मोहिंदर सिंह ठाकुर, कुछ विधायक, मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरबंस सिंह ब्रास्कोन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पचहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस को राज्य, जिला और अनुमंडल स्तर पर आयोजित समारोहों के साथ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। तिरंगा फहराना, राज्य पुलिस, होमगार्ड एसएसबी, आईटीबीपी की टुकड़ियों द्वारा मार्चपास्ट उत्सव के मुख्य आकर्षण थे।

Read More: 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं मुफ्त मिलेगा टेबलेट, स्वतंत्रता दिवस पर इस राज्य के सीएम ने किया ऐलान

 
Flowers