लखनऊः Big Gift to Employees उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश के 16 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को सौगात देते हुए महंगाई भत्ता मेंं बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जारी आदेश के अनुसार जुलाई माह से कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ सैलरी का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है, जो जनवरी से लागू किया गया है। यानी अब कर्मचारियों को 6 महीने का एरियर भी भुगतान किया जाएगा।
Read More: Asia Cup को लेकर ये क्या बोल गए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, जानकर होगी हैरानी…
Big Gift to Employees वित्त विभाग द्वारा महंगाई भत्ते के लिए जारी शासनादेश के बिंदू तीन में लिखा है कि एक जुलाई से महंगाई भत्ता वृद्धि की धनराशि अगस्त माह के नियमित वेतन के साथ नकद की जाएगी। इस लाइन से कर्मचारियों में यह भ्रम फैल गया है कि बढ़े डीए का भुगतान अब उन्हें अगस्त माह का वेतन जो सितंबर माह में मिलेगा उसके साथ दिया जाएगा। उ.प्र. सचिलय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने सरकार से मांग की है कि इस भ्रम को दूर करने के लिए तत्काल संशोधन आदेश जारी कराया जाए ताकि जुलाई माह का वेतन जो अगस्त में मिलेगा उसके साथ बढ़ी महंगाई दर का भुगतान कर्मचारियों को दिया जा सके। हालांकि वित्त विभाग के सूत्रों का कहना है कि सोमवार को इसे संशोधित कर दिया जाएगा।
महंगाई भत्ते के शसानादेश में जिक्र किया गया है कि जो कर्मचारी एक जनवरी 2022 के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं अथवा अगले छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं उनके महंगाई भत्ते की पूरी धनराशि का भुगतान नकद किया जाएगा। पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को भी बढ़े दर से महंगाई राहत दिए जाने के साथ अखिल भारतीय सेवाओं के पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स को भी बढ़े दर से महंगाई राहत देने का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
Read More: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विधायक का विवादित बयान, बोले- शराब छोड़ गांजा-भांग की ओर बढ़ें लोग