7th Pay Commission: होली के बाद बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का DA! केंद्र सरकार 1 मार्च को दे सकती है दो बड़ी सौगात

होली के बाद बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का DA! ! 7th Pay Commission: Govt Employees DA will Hike 3 Percent after Holi

  •  
  • Publish Date - February 11, 2022 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नई दिल्ली: DA will Hike 3 Percent  सरकारी कर्मचारियों का इंजतार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल कर्मचारियों को केंद्र सरकार एक साथ दो सौगात देने की तैयारी कर रही है। यानि डीए के साथ एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार मार्च में डीए बढ़ाने और एरियर का भुगतान करने का ऐलान कर सकती है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

DA will Hike 3 Percent  नामी मीडिया संस्थान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, JCM के सचिव शिव गोपाल मिश्र का कहना है कि इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए महंगाई के आंकड़ों से साफ है कि जनवरी 2022 में 3 फीसदी DA का इजाफा होगा। मार्च में होली के बाद इसका ऐलान भी हो जाएगा और भुगतान प्रक्रिया भी शुरू होगी। अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 34 फीसदी के हिसाब से मिलेगा।

Read More: छत्तीसगढ़: सभी सार्वजनिक आयोजनों से हटाए गए प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 31 फीसदी DA मिल रहा है। लेकिन, अगली किस्त को जोड़कर अब यह 34 फीसदी हो जाएगा। जनवरी 2022 में DA 3 फीसदी बढ़ाना तय है। सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत जनवरी 2022 में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है। ऐसे में कुल DA बढ़कर 34 फीसदी पहुंच जाएगा। 34 फीसदी का भुगतान मार्च की सैलरी के साथ होगा।

Read More: प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 20 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

दिसंबर 2021 के लिए AICPI-IW (All India Consumer Price Index for Industrial Workers) के आंकड़े जारी हो गए हैं। दिसंबर में यह 0.3 अंक गिकर 125.4 अंक पर रहा। नवंबर में ये आंकड़ा 125.7 अंक पर था। इसमें 0.24% की कमी आई है, लेकिन, इससे महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी कोई असर नहीं पड़ा है। लेबर मिनिस्‍ट्री के AICPI IW के आंकड़े आने के बाद ये साफ है कि इस बार महंगाई भत्‍ता 3 फीसदी बढ़ेगा।

Read More: कोरोना से संबंधित सभी पाबंदियां खत्म, पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सार्वजनिक कार्यक्रमों से भी रोक हटी, यहां जारी हुआ आदेश