नई दिल्ली: Govt Employee Salary Hike 20484 केंद्र की मोदी सरकार नए साल की शुरुआत के साथ ही सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकती है। दरअसल जनवरी 2022 से एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों के डीए में प्रतिशत बढ़ोतरी होगी। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि सरकार कब इस बात का ऐलान करेगी, लेकिन उम्मीद की जा रहे है कि सरकार महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो न्यूनतम सैलरी में भी इजाफा होगा। फिलहाल, महंगाई भत्ते 31 फीसदी पर है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Govt Employee Salary Hike 20484 एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2022 में भी महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 3 फीसदी बढ़ सकता है। मतलब 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है। AICPI आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2021 तक के आंकड़े आ चुके हैं। इसके हिसाब से महंगाई भत्ता (DA) 32.81 फीसदी हो चुका है। जून 2021 तक के आंकड़ों के हिसाब से जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ता 31 फीसदी बढ़ाया जा चुका है। अब उसके आगे के आंकड़ों के मुताबिक DA का कैलकुलेशन होगा और इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रहा है।
आंकड़ों पर गौर करें तो सितंबर 2021 तक महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 33 फीसदी हो चुका है। मतलब इसमें 2 फीसदी का इजाफा हो चुका है। अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़ें आने हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1 फीसदी का और इजाफा होगा। अगर दिसंबर 2021 तक CPI(IW) का आंकड़ा 125 तक रहता है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा। मतलब कुल DA 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों को इसके हिसाब से जनवरी 2022 से भुगतान होगा और उनकी सैलरी में इजाफा हो जाएगा।
34% DA पर कैलकुलेशन
3% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 34% हो जाएगा। अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपए होगा। लेकिन, मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपए होगा।
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपए/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6120- 5580 = 540 रुपए/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6,480 रुपए
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (34%) 19346 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 19346-17639= 1,707 रुपए/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1,707 X12= 20,484 रुपए
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
4 hours ago