7th Pay Commission: नई दिल्ली, 28 जुलाई 2022। केंद्र सरकार अगले महीने अगस्त में अपने लाखों कर्मचारियों को एक साथ तीन तोहफे दे सकती है। कर्मचारी अपने वेतन में बढ़ोतरी को लेकर लंबे समय से उम्मीद लगाए हुए हैं। खबर है कि सरकार अगले महीने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी से लेकर बकाया राशि के भुगतान तक के लिए योजना पर काम कर रही है। डीए में बढ़ोतरी के साथ बकाया डीए का भी अगले महीने भुगतान किया जा सकता है। साथ ही सरकार पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की रकम भी कर्मचारियों के खाते में डाल सकती है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
खबरों के अनुसार सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया डीए का भुगतान अगले महीने कर सकती है, हालांकि, सरकार की ओर से अभी इस पर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है। सरकारी कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक कुल 18 महीने का डीए बकाया है। खबरों की मानें तो केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार में डेढ़ से दो लाख रुपये का बकाया डीएम एरियर मिल सकता है। कर्मचारी लगातार अपने बकाया डीए के भुगतान की मांग कर रहे हैं।
पिछले महीने से ही उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में इजाफा कर सकती है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए अब कहा जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों के डीए में कम से कम 4-5 फीसदी तक का इजाफा करेगी। जून महीने में भी खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी से ऊपर रही थी, जो रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से अधिक है। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा कर सकती है।
फिलहाल 34 फीसदी की दर से कर्मचारियों को डीए मिल रहा है. सरकार ने इस साल मार्च में 3 फीसदी डीए बढ़ाया था, लगातार बढ़ती महंगाई के बीच सरकार कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है। अगर सरकार डीए में इजाफा करती है तो 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा।
सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर अपनी मुहर लगा चुकी है, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफ पर 8.01 ब्याज दर तय किया गया है, पिछले वित्त वर्ष में पीएफ पर 8.5þ ब्याज मिल रहा था। उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जुलाई में कर्मचारियों के खाते में पीएफ के ब्याज का पैसा डाल सकती है।
संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग…
34 mins agoगोवा के कलंगुट समुद्र तट के निकट नौका पलटने से…
40 mins ago