7th Pay Commission: 18,000 वेतन वाले सरकारी कर्मचारियों को होगा बड़ा फायदा, कितना बढ़ेगा वेतन हो गया तय!

  •  
  • Publish Date - January 11, 2022 / 09:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

7th Pay Commission today latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2022 का इंतजार था। साल 2022 की पहली छमाही के महंगाई भत्ते का ऐलान होना है। मतलब साल में दो बार बढ़ने वाले महंगाई भत्ते की पहली किस्त कह सकते हैं।

JOIN GROUP>हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

जनवरी 2022 में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा यह कन्फर्म हो गया है। कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर बंपर इजाफा होने जा रहा है। महंगाई भत्‍ते में यह बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर 2021 के लिए होगी। हालांकि, इसका ऐलान बाद में होगा, लेकिन यह तय है कि कर्मचारी और पेंशनर्स को खुशखबरी मिलने वाली है।

पढ़ें- मिड डे मील में सूखा राशन के बदले छात्रों को दिया जाएगा नगद पैसा.. परिजनों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी राशि

7th Pay Commission today latest news: AICPI-IW आंकड़े में हुआ इजाफा
लेबर मिनिस्‍ट्री ने नवंबर 2021 के ऑल इंडिया कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। नवंबर का आंकड़ा अक्टूबर की तुलना में 0।8 फीसदी बढ़ा है। नवंबर में AICPI-IW 125।7 पर पहुंच गया है। अक्‍टूबर 2021 में यह 124।9 पर था। इन नंबर्स का फर्क सीधे तौर पर महंगाई भत्ते पर पड़ेगा। इन आंकड़ों से अंदाजा लगता है सरकार कर्मचारी और पेंशनर्स को महंगाई की तुलना में कितना भत्ता देगी।

पढ़ें- पुलिस आरक्षक को मुंछ का स्टाइल पड़ा भारी, कॉन्स्टेबल को किया गया सस्पेंड

मौजूदा DA का कैलकुलेशन
31% महंगाई भत्ते पर सैलरी कैलकुलेशन

Basic Pay- 18,000 रुपए
31 फीसदी DA- 5580 रुपए
27 फीसदी HRA – 5400 रुपए
यात्रा भत्‍ता (TA)- 1350 रुपए
TA पर DA- 419 रुपए
मंथली ग्रॉस सैलरी- 30,749 रुपए
नोट: यह अनुमानित सैलरी है। इसमें दूसरे भत्ते जुड़ने पर सैलरी ज्यादा हो सकती है।

पढ़ें- Omicron New Variant: ओमिक्रॉन के बाद अब यहां मिला कोरोना का ‘डेल्टाक्रॉन’ वैरिएंट, ओमिक्रॉन-डेल्टा का मिक्स रूप

3 फीसदी बढ़ने पर DA का कैलकुलेशन

Basic Pay- 18,000 रुपए
34 फीसदी DA- 6120 रुपए
27 फीसदी HRA – 5400 रुपए
यात्रा भत्‍ता (TA)- 1350 रुपए
TA पर DA- 419 रुपए
मंथली ग्रॉस सैलरी- 31,289 रुपए
नोट: यह अनुमानित सैलरी है। इसमें दूसरे भत्ते जुड़ने पर सैलरी ज्यादा हो सकती है।

पढ़ें- 2 खिलाड़ी निकले कोरोना संक्रमित, इंग्लैंड की टीम इंडिया ओपन बैडमिंटन से हटी

34% महंगाई भत्ते पर लेवल-1 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर कैलकुलेशन

1। बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
2। नया महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपए/महीने
3। मौजूदा महंगाई भत्ता (31%) 17,639 रुपए/महीने
4। कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 19,346-17,639 = 1707 रुपए/महीने
5। सालाना सैलरी में इजाफा 1707X12= 20,484 रुपए

DA एक्‍सपर्ट्स की मानें तो All-India CPI-IW नवंबर में अच्‍छा बढ़ा है। मौजूदा आंकड़ों को देखकर साफ है कि जनवरी 2022 में DA 3% बढ़ना चाहिए। All-India CPI-IW में अगर नवंबर में गिरावट आती तो DA में सिर्फ 2 फीसदी की बढ़ोतरी होती। लेकिन, अब जब नंबर में इजाफा हुआ है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होना लगभग तय है। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को DA 31 फीसदी की दर से मिल रहा है।