7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की लग गई लॉटरी, बढ़कर इतना मिलेगा महंगाई भत्‍ता, जानिए अभी..

7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की लग गई लॉटरी, बढ़कर इतना मिलेगा महंगाई भत्‍ता, जानिए अभी..

  •  
  • Publish Date - February 24, 2021 / 08:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नई दिल्ली। देश के करीब 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों के लिए सबसे बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को सरकार जल्द ही इसकी सौगात देने वाली है।

Read More News: यहां घटना होने से पहले पहुंची पुलिस, बचा लिया महिला और दो बच्चों को फांसी के फंदे से

खबरों की माने तो सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के DA  में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान करेगी। हालांकि अभी कोरोना वायरस के कारण महंगाई भत्ता फिलहाल ​फ्रीज है। बता दें कि लेबर ऑफिसर ने जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 तक के एआईसीपीआई के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके बाद अब महंगाई भत्तें में बढ़ोतरी के आसार बढ़ गए हैं।

Read More News:  जहां-जहां पांव पड़े राहुल गांधी के, तहां-तहां कांग्रेस का बंटाधार, उत्तर को मुक्त कर चले दक्षिण की ओर:

AG ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और सिटिजन्स ब्रदहुड के अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने बताया कि इस बार भी महंगाई भत्‍ते में 4% की बढ़ोतरी होगी। मालूम होगा कि केंद्र सरकार समय-समय पर रिवाइज करती है। इसका कैलकुलेशन बेसिक पे को आधार मानकर प्रतिशत में होता है। जानकारों के मुताबिक DA पूरी तरह टैक्‍सेबल होता है। यानि आपको जितनी रकम महंगाई भत्‍ते के नाम पर मिलती है वह टैक्‍सेबल है।

Read More News: 17 गांव के बाद अब गायब हुआ तालाब का 4 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र! रसूखदारों को फायदा पहुंचाने रचा गया षडयंत्र?

यह भी जानें

DA की तरह हाउस रेंट अलाउंस भी कर्मचारी के वेतन का महत्‍वपूर्ण कंपोनेंट है। नियोक्‍ता इसे अपने कर्मचारी की किराए के घर की जरूरत पूरी करने के लिए देता है। HRA पब्लिक सेक्‍टर और प्राइवेट सेक्‍टर दोनों के कर्मचारियों को मिलता है। DA का कैलकुलेशन बेसिक सैलरी के प्रतिशत के आधार पर होता है, जिसे बाद में बेसिक में HRA के साथ जोड़ दिया जाता है।

Read More News: नाइट कर्फ्यू का आदेश हुआ स्थगित, जबलपुर कलेक्टर ने आज ही जारी किया था निर्देश

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 1 जनवरी से 1 जुलाई 2021 तक के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को फ्रीज किया है। इस फैसले से सरकार को कुल 37 हजार करोड़ रुपए की बचत होगी।