7th Pay Commission: राज्य की सरकारों ने कर्मचारियों को दी वेतन वृद्धि की सौगात, बंद कमरे में मोदी गवर्नमेंट में लिया फैसला

7th Pay Commission: राज्य की सरकारों ने कर्मचारियों को दी वेतन वृद्धि की सौगात, बंद कमरे में मोदी गवर्नमेंट में लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - July 7, 2019 / 04:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार की बजट ने सरकारी कर्मचारियों का खासा नाराज किया है। दरअसल कर्मचारियों को मोदी सरकार से आस थी कि वे अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम वेतनमान का ऐलान कर सकती है। लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसा कुछ भी ऐलान नहीं किया।

Read More: महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया गांव का निरीक्षण, सुरवाइजर को सस्पेंड करने दिए निर्देश

दसरअल शुक्रवार 5 जुलाई को पेश होने वाले बजट को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि मोदी सरकार इस बार सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को तोहफा दे सकती है। सातवें वेतन आयोग ने मूल न्यूनतम वेतन में 18,000 रुपये की बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की मांग थी कि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया जाए और मूल न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये तय किया जाए।

Read More: सीएम भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी का निधन, विधानसभा अध्यक्ष- पूर्व सीएम ने जताया शोक

वहीं, सरकार के अधिकारिक सूत्रों की बात मानें तो उनका कहना है कि सरकार ने कर्मचारियों के वेतन और भत्ते को लेकर बंद कमरे में बैठक हुई थी, लेकिन इस बैठक पर सरकार ने अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया है। वहीं, दूसरी ओर कई राज्यों ने अपने अधिनस्त कर्मचारियों को वेतन वृद्धि की सौगात दे चुके हैं।

Read More: अजीत जोगी, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्यमंत्री की मां के निधन पर शोक जताया

इन राज्यों ने भी सरकारी कर्मचारियों के लिए लिया बड़ा फैसला

  • बिहार सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत कर दिया है।

  • उत्तराखंड में कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए 3 प्रतिशत डीए और डीआर बढ़ोतरी की गई है।

  • सातवें वेतन आयोग के तहत ओडिशा के कर्मचारियों के लिए एक वेतन वृद्धि की भी घोषणा की गई थी

  • राजस्थान सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया था।

Read More: अफसरशाही से परेशान मंत्री-विधायकों ने बयां किया दर्द, अब राज्य सरकार अधिकारियों को नहीं करनी देगी मनमानी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hBLJ4C7D_Ok” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>