7th Pay Commission latest update 2021 : नई दिल्ली। रेलवे कर्मचारियों के लिए पीएलबी का ऐलान किया गया है, केंद्र सरकार के ऐलान के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में 78 दिनों की दिहाड़ी के बराबर होगा।
पढ़ें- पिता बनने वाला है 15 साल का स्टूडेंट, नाबालिग छात्र से प्रेग्नेंट हुई 41 साल की टीचर
यह बोनस सभी योग्य नॉन-गजेटेड रेलवे कर्मचारियों के लिए होगा। हालांकि, इसका लाभ आरपीएफ या फिर आरपीएसएफ कर्मचारियों को नहीं मिलेगा।
पढ़ें- 55 साल की महिला से गैंगरेप, बेहोश होने तक की दरिंदगी.. आरोपियों की तलाश में पुलिस
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएलबी को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बयान में कहा कि इस फैसले से लगभग 11.56 लाख नॉन-गजेटेड रेल कर्मचारियों को लाभ मिलने की संभावना है।
पढ़ें- राजधानी में युवती से गैंगरेप, 4 आरोपियों ने लूट ली अस्मत
केंद्रीय कैबिनेट के एक बयान के मुताबिक, “पात्र रेलवे कर्मचारियों को पीएलबी का भुगतान हर साल दशहरा या पूजा की छुट्टियों से पहले किया जाता है।”
पढ़ें- मलकानगिरी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 1 माओवादी को मार गिराने का दावा
कैबिनेट के बयान के अनुसार, रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के पीएलबी के भुगतान का फाइनैंशियल इंप्लिकेशन (वित्तीय निहितार्थ) 1984.73 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पात्र अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को पीएलबी के भुगतान के लिए 7,000 रुपए प्रति माह वेतन गणना की सीमा निर्धारित की है। कैबिनेट ने एक बयान में कहा कि प्रति पात्र रेल कर्मचारी को 78 दिनों के लिए अधिकतम देय राशि 17,951 रुपए है।