नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से साढ़े चार लाख कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। सरकार का यह फैसला केंद्र शासित प्रदेश बनने वाले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 31 अक्टूबर से लागू होगा।
यह भी पढ़ें —धनतेरस पर SBI का शानदार ऑफर, सोने की खरीदारी पर 32 फीसदी की छूट
गृह मंत्री ने 31 अक्टूबर से अस्तित्व में आने वाले जम्मू कश्मीर और लद्दाख संघ क्षेत्रों के सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अंगीकृत सभी भत्ते प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है। गृह मंत्रालय की तरफ से इस बारे में संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें — EXIT POLL के अनुसार महाराष्ट्र और हरियाणा में दोनों राज्यों में भाज…
मौजूदा जम्मू-कश्मीर राज्य में कार्यरत 4.5 लाख सरकारी कर्मचरियों को सातवें वेतन आयोग की अंगीकृत सिफारिशों के अनुरूप सभी भत्ते जैसे चिल्ड्रेन एजूकेशन अलाउयन्स 607 करोड़, हॉस्टल अलाउयन्स 1823 करोड़, ट्रान्सपोर्ट अलाउयन्स 1200 करोड़, लीव ट्रेवल कन्सेशन (LTC)1000 करोड़, फिक्सड मेडिकल अलाउयन्स 108 करोड़, अन्य भत्ते 62 करोड़ आदि दिए जाने पर सालाना अनुमानित खर्च लगभग 4800 करोड़ रुपये आएगा।
यह भी पढ़ें —त्यौहारों के लिए रेलवे भी तैयार, टेंट लगाकर बेची जाएंगी टिकट, फिलहा…
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/gRR_P_Ro0jk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>