DA Hike update: नई दिल्ली। होली के त्योहार से पहले मोदी सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। ऐसे में होले के लिए कुछ ही दिन बचे हुए है रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी बीच मोदी सरकार कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार इसका ऐलान 28 फरवरी को AICPI (All India Consumer Price Index) द्वारा किया जा सकता है। जिसे लेकर अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ने संकेत भी दिए है।
DA Hike update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए उनके दैनिक स्टाइपेंड का निर्धारण करने के लिए केवल AICPI सूचकांक का उपयोग किया जाता है। समग्र रूप से देश और 88 केंद्रों को सूचकांक में शामिल किया गया था। AICPI प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस पर जारी किया जाता है। दिसंबर 2022 में एआईसीपीआई के आंकड़े 132.3 थे। जानकारी के मुताबिक फ्यूचर इंडेक्स (जनवरी 2022 के लिए) बढ़ने पर महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ जाएगा। नतीजतन, डीए अपने वर्तमान 38 प्रतिशत से बढ़कर 41 प्रतिशत हो जाएगा। अगर सरकार डीए में 3% बढ़ोतरी की घोषणा कर इसे 41% कर दे तो कितना वेतन बढ़ेगा?
DA Hike update: यदि डीए 41% तक बढ़ा दिया जाता है = 7,380 रुपये/माह
मौजूदा 38% डीए = 6,840 रुपये/माह
वेतन में 900 रुपये प्रति माह की वृद्धि (7,380 रुपये माइनस 6,840 रुपये)
वार्षिक वेतन वृद्धि 900 X 12 = 10,800 रुपये
DA Hike update: यदि डीए 41% तक बढ़ा दिया जाता है = 23,329 रुपये/माह
मौजूदा 38% डीए = 21,622 रुपये/माह
वेतन में 1,707 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी (23,329 रुपये माइनस 21,622 रुपये)
वार्षिक वेतन वृद्धि 1,707 X 12 = 20,484 रुपए।
ये भी पढ़ें- 1885 में हुआ था कांग्रेस का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन, जानें कितने प्रतिनिधि हुए थे शामिल, ये अधिवेशन रहे थे खास
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें