7th Pay Commission DA Hike Latest Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में होगी इतने फीसदी की बढ़ोत्तरी, सैलरी में भी आएगा बंपर उछाल

7th Pay Commission DA Hike Latest Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में होगी इतने फीसदी की बढ़ोत्तरी, सैलरी में भी आएगा बंपर उछाल

  •  
  • Publish Date - August 9, 2024 / 12:14 PM IST,
    Updated On - August 9, 2024 / 12:14 PM IST

नई दिल्ली: 7th Pay Commission DA Hike Latest Update लंबे समय से इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, केंद्र सरकार जल्द ही डीए को लेकर बड़ा फैसला ​ले सकते हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में हर छह माह में बढ़ोतरी करती है। 6 महीना पूरा होने के बादएक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीद बढ़ गई है। कयास लगाया जा रहा है कि सरकारी जल्द ही फैसला ले सकती है।

Read More: #SarkaronIBC24: धारा-370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज, 30 सितंबर से पहले चुनाव 

7th Pay Commission DA Hike Latest Update मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर सितंबर के पहले हफ्ते में अगली डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में, मार्च में, सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिश पर डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। जिसे जनवरी 2024 से लागू किया गया, जिससे डीए बढ़कर मूल वेतन का 50 फीसदी हो गया था।

Read More: CG News : धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने की धमधा के 30 तालाबों के सीमांकन की मांग

कब-कब बढ़ाया जाता है DA…?

केंद्र सरकार हर वर्ष दो बार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन करती है, जिन्हें 1 जनवरी तथा 1 जुलाई से लागू किया जाता है, हालांकि संशोधन की घोषणा आमतौर पर मार्च और सितंबर-अक्टूबर में की जाती है। अब से पहले, मार्च, 2024 में केंद्रीय कर्मियों के DA में 4 फ़ीसदी बढ़ोतरी की गई थी, जिसे 1 जनवरी, 2024 से लागू किया गया था। जिसके बाद से देशभर में केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को 50 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलता आ रहा है।

Read More: CG Panchayat Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में एक साथ होगा पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव? सरकार ने मांगे सुझाव, डिप्टी सीएम साव ने कही बड़ी बात

DA में 3 फीसदी बढ़ोत्तरी की उम्मीद

इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर से पहले हो सकता है। लेकिन, इसे जुलाई 2024 से ही लागू किया जाएगा। बीच के महीनों का भुगतान एरियर के तौर पर होगा। 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून 2024 तक के AICPI नंबर्स महंगाई भत्ता तय करेंगे।

Read More: CG Crime Hindi News: गांव में क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज करता था शिक्षक, गलत इलाज से बाद स्कूली छात्रा की मौत, मचा हड़कंप 

महंगाई भत्ता 53.36 फीसदी पहुंच चुका है, ऐसे में अनुमान है कि महंगाई भत्ता 53 फीसदी होने जा रहा है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी DA बढ़ोतरी कम से कम 3 फीसदी होगी, जिसका लाभ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों को मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp