नई दिल्ली: 7th Pay Commission DA Hike Latest Update लंबे समय से इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, केंद्र सरकार जल्द ही डीए को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में हर छह माह में बढ़ोतरी करती है। 6 महीना पूरा होने के बादएक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीद बढ़ गई है। कयास लगाया जा रहा है कि सरकारी जल्द ही फैसला ले सकती है।
7th Pay Commission DA Hike Latest Update मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर सितंबर के पहले हफ्ते में अगली डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में, मार्च में, सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिश पर डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। जिसे जनवरी 2024 से लागू किया गया, जिससे डीए बढ़कर मूल वेतन का 50 फीसदी हो गया था।
Read More: CG News : धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने की धमधा के 30 तालाबों के सीमांकन की मांग
केंद्र सरकार हर वर्ष दो बार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन करती है, जिन्हें 1 जनवरी तथा 1 जुलाई से लागू किया जाता है, हालांकि संशोधन की घोषणा आमतौर पर मार्च और सितंबर-अक्टूबर में की जाती है। अब से पहले, मार्च, 2024 में केंद्रीय कर्मियों के DA में 4 फ़ीसदी बढ़ोतरी की गई थी, जिसे 1 जनवरी, 2024 से लागू किया गया था। जिसके बाद से देशभर में केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को 50 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलता आ रहा है।
इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर से पहले हो सकता है। लेकिन, इसे जुलाई 2024 से ही लागू किया जाएगा। बीच के महीनों का भुगतान एरियर के तौर पर होगा। 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून 2024 तक के AICPI नंबर्स महंगाई भत्ता तय करेंगे।
महंगाई भत्ता 53.36 फीसदी पहुंच चुका है, ऐसे में अनुमान है कि महंगाई भत्ता 53 फीसदी होने जा रहा है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी DA बढ़ोतरी कम से कम 3 फीसदी होगी, जिसका लाभ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों को मिलेगा।