Dearness allowance increased for Odisha employees
नई दिल्ली। 7th Pay Commission DA Hike केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। हाल ही में मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते का इजाफा कर दिया है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों के खाते में मोटा पैसा आने वाला है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को 42 फीसदी तक डीए बढ़ गई है। साथ ही कर्मचारियों के TA में भी बंपर इजाफा हो गया है।
7th Pay Commission DA Hike आपको बतो दें कि सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को 1 जनवरी 2023 से 42 फीसदी की दर से डीए का फायदा मिल रहा है। यानी इसका भुगतान कर्मचारियों को अप्रैल महीने की सैलरी में मिलेगा। यानी आपको जनवरी, फरवरी और मार्च महीने का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा।
लेवल 14 के कर्मचारियों की बात करें तो केंद्रीय कर्मचारियों को इसमें GP 10,000 रुपये हैं। इसके साथ ही बेसिक सैलरी 1,44,200 रुपये से शुरू हो जाएगी। वहीं, इसमें डीए और टीए का पैसा मिलाकर करीब 70,788 रुपये होगा। वहीं, पुराने महंगाई भत्ते से तुलना करें तो इस हिसाब से करीब 6056 रुपये ज्यादा मिलेंगे। वहीं, 3 महीने के एरियर की बात करें तो पूरे 18,168 रुपये मिलेंगे।