will revise the pay fitment factor for DA hike
नई दिल्ली: DA and HRA Hike 3 Percent महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। इसके साथ ही अब कर्मचारियों को एक और बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता के साथ अब HRA में बढ़ोतरी कर सकती है। बता दें कि कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई से कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
DA and HRA Hike 3 Percent मिली जानकारी के अनुसार हाउस रेंट अलाउंस (House rent allowance) भी जल्दी बढ़ सकता है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि, सरकार इसके लिए पहले ही अधिसूचना जारी कर चुकी है। साल 2023 तक कर्मचारियों का HRA बढ़ जाएगा। हालांकि, ये उसी सूरत में होगा जब महंगाई भत्ते में मौजूदा 34 फीसदी से 16 फीसदी का उछाल आता है। जुलाई 2022 के बाद महंगाई भत्ते में 4-5 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।
जल्द ही उनका महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 38 से 39 फीसदी हो सकता है। फिलहाल 34% की दर से महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का भुगतान हो रहा है। महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ ही दूसरे अलाउंस में भी उछाल देखने को मिल सकता है। इनमें सबसे अहम और जरूरी हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) है।
साल 2021 में जुलाई के बाद महंगाई भत्ते के 25% क्रॉस होने के साथ ही HRA भी रिवाइज हो गया था। सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर 28 फीसदी किया था। HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है. अब सवाल ये है कि डीए बढ़ने के बाद HRA का अगला रिविजन कब होगा?
Read More: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी मिले कोरोना से संक्रमित, इंग्लैंड के लिए नहीं पकड़ पाए फ्लाइट