अकाउंट में एकसाथ आएंगे 2.18 लाख रुपए! एक करोड़ कर्मचारियों के मिलेगा इसका फायदा

Latest update on DA and DR केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द ही एकसाथ खाते में आएंगे 2.18 लाख रुपये !

  •  
  • Publish Date - February 7, 2023 / 11:47 AM IST,
    Updated On - February 7, 2023 / 11:47 AM IST

Latest update on DA and DR: कोरोना का काल के बाद से लगातार केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर सरकार से कोरोना काल के दौरान बंद किए गए डीए में हुई बढ़ोत्तरी को देने की मांग कर रहे है। तो वहीं अब केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दे सकती है। सबकुछ ठीक रहा तो केंद्र सरकार इन्हें जल्द बड़ा खुशखबरी दे सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के कोरोना महामारी के दौरान बकाया 18 महीने के महंगाई भत्ता और महंगाई का सरकार जल्द भुगतान कर सकती है।

जल्द हो सकता है बड़ा फैसला

Latest update on DA and DR: जानकारी के मुताबिक इस मुद्दे पर कर्मचारी संगठनों का वित्त मंत्रालय और संबंधित विभागों के अधिकारियों के बीच कई दौर की चर्चा हो चुकी है और सरकार अब इस पर जल्द ही इसपर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। हालांकि सरकार की ओर से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि कर्मचारियों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार जल्द ही इसका भुगतान कर सकती है।

कैबिनेट सचिव को लिखा पत्र

Latest update on DA and DR: जानकारी के मुताबिक नेशनल काउंसिल के सचिव ने कैबिनेट सचिव को लिखे पत्र में सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 8 फरवरी 2021 के उस फैसले का जिक्र किया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने था कि आर्थिक संकट के कारण कर्मचारियों के वेतन और पेंशन को तात्कालिक रूप रोका जा सकता है, लेकिन स्थिति में सुधार होने पर इसे कर्मचारियों को वापस देना होगा। यह कर्मचारियों का अधिकार है। कानून के मुताबिक भुगतान किया जाना चाहिए।

सरकार ने नहीं दिया है एरियर

Latest update on DA and DR: आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को जुलाई 2021 से 11 फीसदी बढ़ाया था। उसके बाद महंगाई भत्ते में तीन बार और इजाफा हो चुका है। कुल महंगाई भत्ता 38 फीसदी पर पहुंच गया। लेकिन, डेढ़ साल तक फ्रीज रहने के बाद DA एरियर को लेकर कोई बात नहीं हुई। सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि कोरोना के वक्त महंगाई भत्ते के फ्रीज किया गया था। ऐसे में एरियर का कोई ऑप्शन नहीं है।

2 लाख से ज्यादा का होगा फायदा

Latest update on DA and DR: अनुमान के मुताबिक लेवल-1 के कर्मचारियों का DA बकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है। लेवल-13 (7वें सीपीसी मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (वेतनमान) पर कर्मचारियों पर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का डीए बनता है। एरियर की राशि अलग-अलग ग्रेड के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग होगी।

DA क्यों बढ़ाती है सरकार

Latest update on DA and DR: दरअसल सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दिया जाता है। सरकारी कर्मचारियों के रहन-सहन को बेहतर करने के लिए DA दिया जाता है। यह सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाता है। इसे देने की वजह यह है कि बढ़ती महंगाई में भी कर्मचारियों का रहन-सहन का स्तर बेहतर बना रहे।

ये भी पढ़ें- इन देशों में नहीं मना सकते Valentine’s Day, सेलेब्रेट करने पर मिलती है कड़ी सजा, जानिए वजह

ये भी पढ़ें- SSC ने परीक्षा तारीखों का किया ऐलान, मार्च में होंगे एग्जाम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें