7th Pay Commission: होली पर कर्मचारियों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा,सैलेरी में आएगा बंपर उछाल

Central Employess DA Hike केंद्रीय कर्मचारियों को अगले महीने मिलेगी बड़ी खुशखबरी... DA में 4% का होगा इजाफा! इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

  •  
  • Publish Date - February 25, 2024 / 09:24 AM IST,
    Updated On - February 25, 2024 / 09:24 AM IST

Central Employess DA Hike: दिल्ली। इस होली केंद्र सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। अगले महीने महंगाई भत्ता यानी डीए में इजाफा हो सकता है। लंबे समय से इजाफे का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को खुशखबरी देने जा रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि मार्च के महीने में 4 फीसदी बढ़ोत्तरी होगी जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। इससे कर्मचारियों की सैलेरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा।

Central Employess DA Hike: बता दें केंद्र सरकार साल में दो बार केंद्रिय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करती है। इसके तहत पहला संसोधन जनवरी तो दूसरा जुलाई में करती है। पहली छमाही का संशोधन मार्च में सार्वजनिक किया जाता है। जिसेक बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि होली से पहले कर्मचारियों को तोहफा मिलेगा। इससे केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनधारियों को महंगाई राहत का भुगतान किया जाता है। मार्च में इसका ऐलान होने पर कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ 1 जनवरी 2024 से मिलेगा। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी?

Central Employess DA Hike: DA Hike के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी हाइक कैलकुलेशन देखें तो, अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी को 18,000 रुपये बेसिक-पे मिलता है, तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता फिलहाल 46 फीसदी के हिसाब से 8,280 रुपये होता है, वहीं इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अगर 50 फीसदी के हिसाब से गणना करें तो ये बढ़कर 9,000 रुपये हो जाएगा। यानी उसके हाथ में आने वाले वेतन में सीधे तौर पर 720 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा। अधिकतम बेसिक-पे के आधार पर इसकी कैलकुलेशन करें तो फिर 56,900 रुपये पाने वाले कर्मचारी को 46 फीसदी के हिसाब से DA 26,174 रुपये मिलता है, ये 50 फीसदी होने पर आंकड़ा 28,450 रुपये हो जाएगा. यानी सैलरी में 2,276 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bhiwani Crime News: पड़ोस की लड़की से लव मैरिज करने की चुकानी पड़ी कीमत! गांव वालों ने किया दिल दहला देने वाला काम

ये भी पढ़ें- PM Modi Man Ki Baat Today: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम आज, 110वां एपिसोड का होगा प्रसारण

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें