Central Employee DA Hike 2023: केंद्र के कर्मचारियों को लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इसका फायदा करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक कि मोदी सरकार अगले हफ्ते महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में वृद्धि कर सकती है। केन्द्रीय कर्मचारियों का करीब 4 फीसदी महंगाई भत्ता दोबारा से बढ़ाया जा सकता है, उम्मीद है कि इसका ऐलान 15 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में किया जा सकता है,हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Central Employee DA Hike 2023: गौरतलब है कि साल में 2 बार महंगाई भत्ता बढ़ता है, जो कि लेबर मिनिस्ट्री द्वारा जारी AICPI के आंकड़ों पर निर्भर करता है। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ मिल रहा है, संभावना जताई जा रही है कि 15 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में डीए में फिर 4 फीसदी वृद्धि की जा सकती है। इसके बाद कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। खबर तो यह भी है कि इसके महंगाई भत्ता वृद्धि के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है और अब औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
Central Employee DA Hike 2023: इस महंगाई भत्ते को जनवरी 2023 से लागू किया जाना है, ऐसे में जनवरी फरवरी का एरियर भी दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, 1 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है, लेकिन कैबिनेट ने इसका ऐलान नहीं किया। लेकिन अब 15 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी, इसके बाद वित्त विभाग आदेश जारी करेगा। सुत्रों की मानें तो एक हफ्ते के अंदर वित्त विभाग इसका आदेश जारी कर सकता है।
Central Employee DA Hike 2023: अगर डीए 42% हो जाता है तो कर्मचारी को DA के तौर पर 7,560 रुपये मिलेंगे। यानी उसे 720 रुपये अधिक मिलेंगे। यानी साल के हिसाब से 8,640 रुपये का फायदा होगा। अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,000 रुपये है तो 38% के दर से DA 21,280 रुपये मिलता है। 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद यह यह 23,520 रुपये हो जाएगा। सालाना 26,880 रुपये का फायदा होगा। माना जा रहा है कि मार्च की सैलरी में कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का लाभ दिया जा सकता है। इसका फायदा 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को होगा।
Central Employee DA Hike 2023: लेबर मिनिस्ट्री ने जनवरी AICPI इंडेक्स के आंकड़े भी जारी कर दिए है, जिसमें 0.5 प्वाइंट की वृद्धि के साथ इंडेक्स का नंबर 132.8 पर पहुंच गया है, ऐसे में जुलाई में फिर 3 फीसदी महंगाई भत्ते के बढ़ने के संकेत है। यह साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी यानि 2023 में केन्द्रीय कर्मचारियों का कुल 7 प्रतिशत डीए बढ़ेगा। हालांकि फरवरी से लेकर जून के तक के आंकड़े आना बाकी है, इसके बाद तय होगा कि जुलाई 2023 में कर्मचारियों-पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी।
1. कर्मचारियों की बढ़ती मांग को देखते आगामी चुनावों से पहले केन्द्र की मोदी सरकार जुलाई 2020 से जनवरी 2021 यानि 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर विचार कर सकती है, चुंकी लंबे समय से कर्मचारी इसे देने की मांग कर रही है, वे इस संबंध में कई बार सरकार को पत्र भी लिख चुके है।
2. Central Employee DA Hike 2023: वही 5 राज्यों में ओपीएस बहाली होने के बाद देशभर में पुरानी पेंशन योजना की मांग उठ रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि पुरानी पेंशन की उठती मांग को देखते हुए मोदी सरकार एरियर पर विचार कर सकती है। अगर सहमति बनती है तो 50 हजार से 2 लाख तक का एरियर मिल सकता है, हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और ना ही पुष्टि की गई है।
3. अगर फैसला होता है तो डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार मिलेगा। लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में महंगाई भत्ता एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए तक आ सकता है।वही लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है।यह आंकड़े उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है, इसमें बदलाव भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें- आखिरी मौका आज! सरकार बेच रही दुकान से सस्ता और प्योर सोना, जल्द ऐसे उठाए फायदा
ये भी पढ़ें- भाजपा पर गरजे दिग्गी राजा! कहा आदिवासियों का शोषण कर रही सरकार, अमित शाह पर बोला तीखा हमला
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगी गिरफ्तार
57 mins ago