7th Pay Commission: 1 मार्च को सरकारी कर्मचारियों के ​लिए आएगा Good News, मोदी कैबिनेट की बैठक में DA में बढ़ोतरी को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

7th Pay Commission: 1 मार्च को सरकारी कर्मचारियों के ​लिए आएगा Good News! 7th pay commission calculator 7th pay commission date

  •  
  • Publish Date - February 25, 2023 / 10:32 AM IST,
    Updated On - February 25, 2023 / 10:46 AM IST

नई दिल्ली: 7th pay commission calculator लंबे समय से डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार जल्द ही बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि सरकार होली से पहले ही सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि 1 मार्च को मोदी कैबिनेट की बैठक होने वाली है, जिसमें इस संबंध में फैसला लिया जाएगा। बता दें कि इंडस्ट्री वर्कर्स की महंगाई को देखते हुए इस बार महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया जा सकता है।

Read More: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, युवा संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल

7th pay commission calculator आपको बता दें, केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढोतरी महंगाई को देखते हुए की जाती है। जितनी ज्यादा महंगाई, उतना ही डीए बढ़ता है। यह इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई (CPI-IW) होती है। इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई को देखते हुए इस बार डीए 4।23% बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38% है। 4 फीसदी के इजाफे के बाद यह 42% हो जाएगा।

Read More: Congress Adhiveshan in Raipur, कांग्रेस अधिवेशन: ‘कका’ ने अनोखे अंदाज में किया प्रियंका गांधी का स्वागत, फूल से ढकी सड़कें देखकर हुईं गदगद

अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये महीना है, तो 38% डीए के हिसाब से वह 6,840 रुपए का महंगाई भत्ता पा रहा है। इस बार डीए में 4% बढ़ सकता है। 18,000 रुपए बेसिक सैलरी पर यह 720 रुपए बनेगा। इस तरह डीए में इजाफे के बाद 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 7,560 रुपए महंगाई भत्ता मिलेगा।

Read More: Sidhi Bus Accident: सीधी सड़क हादसे में अब तक 15 की मौत, पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि 

जानिए सैलरी में बढ़ोतरी का गणित

  • मान लीजिए, किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए महीना है।
  • मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 38 /100 = 6,840
  • मौजूदा 38 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ता: 6,840 x 12= 82,080
  • डीए वृद्धि के बाद मासिक महंगाई भत्ता: 18000 x 42 / 100 = 7560
  • डीए वृद्धि के बाद सालाना महंगाई भत्ता: 7560x 12= 90,720

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक