7th Pay Commission, फैमिली पेंशन के लिए विकलांग आश्रितों के लिए बड़ा ऐलान, इस मंत्रालय ने लिमिट में किया इजाफा.. जानिए

7th Pay Commission, big announcement for disabled dependents for family pension, this ministry increased the limit

  •  
  • Publish Date - September 29, 2021 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

Announcement for disabled dependents for family pension

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है। रक्षा मंत्रालय ने मानसिक या शारीरिक अक्षमता से पीड़ित बच्चों/भाई-बहनों को पारिवारिक पेंशन देने के लिए आय मानदंड बढ़ाने का फैसला किया है, जिस‍के अनुसार ऐसे बच्चे/भाई-बहन आजीवन पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र होंगे।

पढ़ें- महंत बलवीर गिरि को बाघंबरी मठ की कमान, नरेंद्र गिरि बना गए अपना उत्तराधिकारी

अगर परिवार पेंशन के अलावा अन्य स्रोतों से उनकी कुल आय सामान्य दर पर हकदार पारिवारिक पेंशन से कम रहती है, जो उनके द्वारा लिए गए अंतिम वेतन का 30 फीसदी है। मृतक सरकारी कर्मचारी/पेंशनभोगी के साथ-साथ उस पर स्वीकार्य मंहगाई राहत भी शामिल है।

पढ़ें- देश में कोरोना के 18,870 नए केस, 194 दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे कम

वित्तीय लाभ 8 फरवरी, 2021 से लागू होगा। वर्तमान में, विकलांग बच्चे / भाई परिवार पेंशन के लिए पात्र हैं, यदि विकलांग बच्चे / भाई-बहन की कुल मासिक आय पारिवारिक पेंशन के अलावा अन्य स्रोतों से 9,000 रुपए से अधिक नहीं है, साथ ही उस पर महंगाई राहत भी है। इस फैसले से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ अपना जिंदगी को आगे बढ़ाने मेंं मदद मिलेगी।

पढ़ें- SBI Recruitment, एसबीआई में 600 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट्स के लिए गोल्डन चांस.. देखिए पूरी जानकारी 

से मामलों में वित्तीय लाभ 8 फरवरी, 2021 से लागू होगा। वर्तमान में, विकलांग बच्चे / भाई परिवार पेंशन के लिए पात्र हैं, यदि विकलांग बच्चे / भाई-बहन की कुल मासिक आय पारिवारिक पेंशन के अलावा अन्य स्रोतों से 9,000 रुपए से अधिक नहीं है, साथ ही उस पर महंगाई राहत भी है। इस फैसले से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ अपना जिंदगी को आगे बढ़ाने मेंं मदद मिलेगी।

पढ़ें- ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम’ की शुरूआत, हर बच्चा सच्चे अर्थों में होगा देशभक्त.. यहां से हुई शुरुआत

मौजूदा समय में एक विकलांग बच्चा या मृतक पेंशनभोगी का भाई-बहन पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र हैं, अगर उनकी पारिवारिक पेंशन के अलावा अन्‍य सोर्स से उनकी मासिक आय महंगाई भत्ता घटक के साथ 9,000 रुपए से अधिक नहीं है।