गोरखपुर: 7th pay commission assistant professor salary calculator पिछले दो सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर्स के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के करीब सवा सौ असिस्टेंट प्रोफेसर्स के प्रमोशन का रास्ता साफा हो गया है। जून महीने में विश्वविद्यालय इसे करने की तैयारी में है।
7th pay commission assistant professor salary calculator आपको बता दें कि नवंबर 2023 की शुरुआत में ही प्रमोशन की फाइल दौड़नी शुरू हो गई थी। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के संज्ञान में मामला आने के बाद प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू कराई गई थी। इसके तहत शिक्षकों की मेडिकल चेकअप करा लिया गया है। इसके लिए एग्रीमेंट भी तैयार कर लिया गया है।
बता दें कि डीडीयू में वर्ष 2018 में करीब सवा सौ असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति हुई थी। तकनीकी कारणों से उन्हीं नियुक्तियों में से कुछ लिफाफे वर्ष 2019 में खुले थे। प्रावधान है कि चार वर्ष पूर्ण हो जाने पर ग्रेड पे 6 हजार से बढ़कर 7 हजार हो जाएगा। लेकिन करीब डेढ़ साल तक डीडीयू प्रशासन इस पर चुप्पी साधे रहा। नवंबर 2023 में कुलपति प्रो. पूनम टंडन के संज्ञान में यह मामला आया तब उन्होंने प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू कराई थी।
वर्ष 2022 और 2023 में नियुक्ति पाए शिक्षकों का प्रोबेशन पीरियड तत्कालीन कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने दो साल कर दिया था। इनका प्रोबेशन पीरियड अब पूरा हो गया है। उनका कंफर्मेशन भी जून में ही हो जाएगा।