7th Pay Commission: सेंट्रल कर्मचारियों और पेंशनर्स को 28 परसेंट डीए सितंबर से मिलने लगेगा, लेकिन अब खबर ये भी है कि सरकार जल्द ही जून का महंगाई भत्ता भी इसमें जोड़कर दे सकती है, अगर ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 28 परसेंट की जगह 31 परसेंट हो जाएगा।
जून 2021 का महंगाई भत्ते अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन, जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से साफ है कि 3 परसेंट महंगाई भत्ता और बढ़ेगा, JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, जल्द ही इसका भी ऐलान होगा, हालांकि, इसका भुगतान कब होगा यह अभी तय नहीं है, लेकिन, 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 परसेंट फीसदी पर पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ें : 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की मांग पर लगी मुहर, त्योहार शुरू होने से पहले सैलरी में होगा बड़ा इजाफा
7th Pay Commission : केंद्र सरकार ने पिछले 18 महीने से फ्रीज महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटा दी है, कर्मचारियों के DA में 11 परसेंट का इजाफा किया गया है, अब केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 28 परसेंट की दर से DA और DR का पेमेंट किया जाएगा, केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं।
7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है, मतलब मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, हम मिनिमम सैलरी पर ही कैलकुलेशन करेंगे कि केंद्रीय कर्मचारी को सितंबर की सैलरी में कितना इजाफा हो सकता है।
18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 60,480 रुपये होगा, लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 23760 रुपये होगा।
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (28%) 5040 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%) 3060 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5040-3060 = 1980 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1980X12= 23760 रुपये
ये भी पढ़ें : सिराज की शॉट गेंद पर मयंक का सिर चोटिल, पहले टेस्ट से बाहर
अब अगर जून में 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 31 परसेंट हो जाएगा। अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा। लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 30,240 रुपये होगा।
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%) 3060 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5580-3060 = 2520 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2520X12= 30,240 रुपये
ये भी पढ़ें : भारी बारिश के बीच जनरेटर लगाकर हॉकी मैच देखा सलीमा और निक्की के गांववालों ने
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन इस प्रकार होगा अब यही कैलकुलेशन लेवल-1 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपये पर करके देखते हैं। 28 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 56900 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 191,184 रुपये होगा। लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 75108 रुपये होगा।
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (28%) 15932 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%) 9673 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 15932-9673 = 6259 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 6259X12= 75108 रुपये
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%) 9673 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 17639-9673 = 7966 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 7966X12= 95,592 रुपये
31 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 56900 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 211,668 रुपये होगा, लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 95,592 रुपये होगा। हालांकि फाइनल सैलरी कितनी होगी इसका कैलकुलेशन HRA समेत दूसरे और कई भत्ते जोड़ने के बाद ही आएगा।
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
2 hours agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
10 hours ago