7th Pay commission DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर कैबिनेट की मुहर! होली से पहले सरकार करेगी ऐलान

7th Pay commission DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर कैबिनेट की मुहर!! 7th pay commission allowances pdf

  •  
  • Publish Date - March 2, 2023 / 10:24 AM IST,
    Updated On - March 2, 2023 / 10:25 AM IST

रायपुर: 7th pay commission allowances pdf महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। खबर है कि कल हुए मोदी कैबिनेट में सरकार ने महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी को लेकर फैसला ले लिया है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। हालांकि इस बारे में अभी औपचारिक तौर पर ऐलान होना बाकि है।

Read More: CG Assembly Session: हंगामेदार रहेगा बजट सत्र का दूसरा दिन, गूंजेगा अंबेडकर अस्पताल में अव्यस्था का मुद्दा

7th pay commission allowances pdf मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार ने 1 जनवरी से लागू होने वाले डीए (Dearness Allowance) में 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी का फैसला ल‍िया है। अब यह मौजूदा 38 प्रत‍िशत से बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो गया है। आपको बता दें AICPI-IW के आधार पर महंगाई भत्‍ते की कैलकुलेशन की जाती है। सरकार की तरफ से साल में दो बार महंगाई भत्‍ता बढ़ाया जाता है। जनवरी और जुलाई में इसे लागू क‍िया जाता है। हालांक‍ि इस घोषणा हर साल देर से ही होती है। जैसे इस बार जनवरी के महंगाई भत्ते का फैसला मार्च में ल‍िया गया। इस‍ी तरह जुलाई का न‍िर्णय स‍ितंबर- अक्‍टूबर में होता है।

Read More: Assembly Election Results 2023 Live : त्रिपुरा-नगालैंड में फिर सत्ता की ओर बीजेपी गठबंधन, मेघालय में TMC ने चौंकाया

मोदी कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई भत्ते के आंकड़ों की समीक्षा की, लेक‍िन इस बारे में औपचारिक मंजूरी का ऐलान अभी नहीं क‍िया गया है। बताया जा रहा है कि डीए को बढ़ाकर 42% करने पर सहमति बनाई जानी है। सूत्रों का दावा है क‍ि पीएम मोदी होली से पहले इसका ऐलान कर सकते हैं। होली के बाद वित्त मंत्रालय इसका नोट‍िफ‍िकेशन जारी करेगा। मार्च की सैलरी के साथ ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान होना है। कर्मचार‍ियों को दो महीने का एर‍ियर भी म‍िलेगा।

Read More: 12वीं बोर्ड के हिंदी पेपर में सैकड़ों छात्र रहे अनुपस्थित, नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रही उड़नदस्ता टीम

4% की बढ़ोतरी के साथ डीए (DA) बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो जाएगा, जो क‍ि जनवरी 2023 से लागू होगा। इस तरह कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ दो महीने का एरियर (DA Arrear) मिलेगा। 18000 रुपए की बेस‍िक वालों की सैलरी में 720 रुपये महीने की बढ़ोतरी होगी। यानी उन्‍हें दो महीने के एर‍ियर के रूप में 1440 रुपये म‍िलेंगे। लाखों पेंशनर्स को भी होली का गिफ्ट द‍िया गया है। महंगाई राहत (DR Hike) में भी सरकार ने 4% इजाफा करने का फैसला क‍िया है। यानी अब पेंशनर्स को भी 42% की दर से महंगाई राहत का भुगतान क‍िया जाएगा।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक