7th Pay Commission: शासकीय कर्मचारियों के खाते में क्रेडिट होंगे 2 लाख रुपये! 18 महीने के DA एरियर पर ये रहा अपडेट
केंद्रीय कर्मचारियों के गुड न्यूज आ सकती है, महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों में खुशी है लेकिन अभी भी एक मुद्दे पर उन्हेे निराशा हाथ लगी है। कर्मचारियों के 18 महीने के एरियर को लेकर उम्मीदें अब तक पूरी नहीं हो सकी है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।
7th Pay Commission
7th pay commission latest news
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के गुड न्यूज आ सकती है, महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों में खुशी है लेकिन अभी भी एक मुद्दे पर उन्हेे निराशा हाथ लगी है। कर्मचारियों के 18 महीने के एरियर को लेकर उम्मीदें अब तक पूरी नहीं हो सकी है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि 7th Pay Commission के तहत केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए के अलावा कई लाभ दिए हैं, लेकिन डीए एरियर का मामला 18 महीने से लटका पड़ा है, नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, काउंसिल ने सरकार के सामने मांग रखी है कि डीए बहाल करते वक्त 18 महीने से पेंडिंग डीए एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट किया जाए।
ये भी पढ़ें: Central Minister Narendra Singh Tomar ने किया शहीदों की प्रतिमा का अनावरण | युवाओं ने रखी ये मांगे
नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग (DoPT) और वित्त मंत्रालय (Finance Minister) के बीच एरियर पर बातचीत हुई है, हालांकि, कोई ठोस समाधान नहीं मिल सका है। कर्मचारी अभी भी डिमांड कर रहे हैं और सरकार से बातचीत भी जारी है, हालांकि, उम्मीद है कि जल्दी ही कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ इस पर चर्चा हो सकती है। डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं और करीब 60 लाख पेंशनर्स हैं।
ये भी पढ़ें: धान खरीदी का टूटा Record | Madhya Pradesh में इस बार 45.43 लाख टन धान खरीदी
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है। वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा ।
ये भी पढ़ें: एक सप्ताह के लिए बढ़ाई गई धान ख़रीदी की तारीख़, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा
दरअसल, लेवल 1 के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है। वहीं लेवल 13 के कर्मचारियों का बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है। वहीं, लेवल 14 के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बकाया राशि के रूप में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये उनके खाते में क्रेडिट किए जा सकते हैं।
कितना बनेगा DA एरियर
– केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपये (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपये [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है।
– वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपये का इंतजार है।
– 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपये [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा।
– वहीं, [{56,9003 रुपये का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपये मिलेगा।
– वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपये का 4 फीसदी}x6] होगा।
– वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपये होगा।
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
Anna Ji कर रहे है Dil जीत लेने वाला काम, एक बार वीडियो देख लिया तो हो जाएंगे Fan | IBC24 Food
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel

Facebook



