7th Pay Commission: 18 months arrears can be transferred in the account of government employees on Christmas

7th Pay Commission: क्रिसमस पर सरकारी कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर हो सकता है 18 महीने का एरियर्स.. कल हो सकती है घोषणा

7th Pay Commission: 18 months arrears can be transferred in the account of government employees on Christmas

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: December 23, 2021 1:08 am IST

7th Pay Commission latest update : केंद्र सरकार कर्मचारियों को क्रिसमस पर 18 महीने से अटके डीए का एरियर देने की घोषणा कर सकती है। सरकार ने महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिसमस पर पीएम मोदी कर्मचारियों के अटके पैसे को देने की घोषणा कर सकते हैं।

पढ़ें- पेट्रोल 177 रुपए प्रति लीटर, पड़ोसी देश ने भारत से लगाई मदद की गुहार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल क्रिसमस से ठीक पहले यानी 24 दिसंबर को बैठक होनी है, जिसमें यह फैसला लिया जाना है। काउंसिल ने सरकार के सामने मांग रखी है कि डीए की बहाली करते समय 18 महीने के लटके हुए डीए एरियर पर भी वन टाइम सेटलमेंट कर देना चाहिए।

पढ़ें- 15 निकायों में मतगणना शुरू, बीरगांव नगर निगम के स्ट्रॉन्ग रूम से निकाली गई मतपेटियां, वीडियोग्राफी की गई

अगर पीएम मोदी इस फैसले पर हरी झंडी देते हैं तो कर्मचारियों के खाते में इस साल के आखिर में मोटी रकम आ सकती है। इसका लाभ केंद्र सरकार के करीब 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख से भी ज्यादा पेंशनभोगियों को मिल रहा है।

पढ़ें- 26km की माइलेज 1 लीटर पेट्रोल में, अच्छी एवरेज देने वाली 10 कार की लिस्ट.. जानिए

आपको बता दें सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ते के अलावा भी कई अन्य फायदे दिए जाने हैं। JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा भी इसे लेकर लगातार डिमांड कर रहे हैं। 18 महीने से पेंडिंग DA एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट करने की डिमांड है। उम्मीद है दिसंबर में कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ इस पर चर्चा हो सकती है।

पढ़ें- VI VIP Number: खुशखबरी.. आप भी ले पाएंगे VIP-प्रीमियम मोबाइल नंबर, ऐसे होगी फ्री में सिम की होम डिलीवरी, Vi की नई सर्विस

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, अगर लेवल 1 के कर्मचारियों की बात करें तो डीए पर एरियर करीब 11880 रुपये से लेकर 37554 रुपये के बीच में बनता है। वही अगर हम लेवल 13 के कर्मचारियों की बात करें तो उनका बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है।

 

 
Flowers