इस शहर में 77.13 रुपये लीटर डीजल तो पेट्रोल 82.96.. पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी.. देखिए

77.13 a liter diesel in this city and petrol at 82.96 .. new prices of petrol and diesel released

  •  
  • Publish Date - November 12, 2021 / 08:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्ली। लगातार 8वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बावजूद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल देश में सबसे महंगा और पाेर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता बिक रहा है। श्री गंगानगर के मुकाबले पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल और डीजल करीब 33 रुपये सस्ता है। यहां डीजल 77.13 रुपये लीटर तो पेट्रोल मात्र 82.96 रुपये प्रति लीटर है।

पढ़ें- हिंदुत्व पर खुर्शीद की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, भाजपा और आजाद ने कही ये बड़ी बात, 

बता दें दिवाली से पहले डीजल के दाम 11 रुपये से 13 रुपये तो वहीं, पेट्रोल के दाम 7 रुपये से 8 रुपये तक घटे थे। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।

पढ़ें- चुनाव के दौरान हिंसा, सात लोगों की मौत, सैकड़ों लोग हुए घायल, कई इलाकों में तनाव 

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि, डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।

पढ़ें- कृषि कानून : राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार, कहा- कानून के वापस होने तक डटे रहेंगे किसान

मोदी सरकार ने पिछले सप्ताह पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, ताकि ईंधन की रिकॉर्ड-उच्च कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। वहीं, केंद्र सरकार की घोषणा के बाद 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अलग-अलग अनुपात में वैट दरों में कटौती करते हुए लोगों को और राहत दी है।

पढ़ें- रायपुर में फिर बढ़े कोरोना का ग्राफ, स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता, देखें जिलेवार आंकड़ें 

जिन राज्यों ने अब तक वैट कम नहीं किया है उनमें कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड और तमिलनाडु शामिल हैं। इनमें आप शासित दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल, वाम दल शासित केरल, टीआरएस शासित तेलंगाना और वाईएसआर कांग्रेस शासित आंध्र प्रदेश भी शामिल हैं।

पढ़ें- Weather Alert : मौसम में हुआ जबरदस्त बदलाव, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश की संभावना 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।