कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज मतदान जारी है। इस चरण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गृह निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर सहित 34 सीटों पर मतदान करवाया जा रहा है। हिंसा होने की आशंका के मद्देनजर सातवें चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Read More: लॉकडाउन के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद, चाकू मारकर युवक को उतारा मौत के घाट
निर्वाचन आयोग की ओर से शाम 5.31 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी किया गया है। बंगाल में सातवें चरण के लिए शाम 5.31 बजे तक 75.06 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बता दें कि आज सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया
बता दें कि सातवें चरण में 12,068 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं, मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदाताओं और निर्वाचन अधिकारियों से कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करवाया जा रहा है।
75.06% voter turnout recorded till 5.31pm in the seventh phase of West Bengal Assembly elections: Election Commission of India pic.twitter.com/3kdLMF1ueE
— ANI (@ANI) April 26, 2021