पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के लिए शाम 5.31 बजे तक 75.06 प्रतिशत वोटिंग, सीएम ममता और सांसद नुसरत जहां ने भी डाला वोट

पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के लिए शाम 5.31 बजे तक 75.06 प्रतिशत वोटिंग, सीएम ममता और सांसद नुसरत जहां ने भी डाला वोट

  •  
  • Publish Date - April 26, 2021 / 12:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज मतदान जारी है। इस चरण में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गृह निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर सहित 34 सीटों पर मतदान करवाया जा रहा है। हिंसा होने की आशंका के मद्देनजर सातवें चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

Read More: लॉकडाउन के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद, चाकू मारकर युवक को उतारा मौत के घाट

निर्वाचन आयोग की ओर से शाम 5.31 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी किया गया है। बंगाल में सातवें चरण के लिए शाम 5.31 बजे तक 75.06 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बता दें कि आज सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया

Read More: हाईकोर्ट की फटकार! कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार, दर्ज किया जाए हत्या का मुकदमा, सही प्लान नहीं तो रोक सकते हैं 2 मई को मतगणना

बता दें कि सातवें चरण में 12,068 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं, मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदाताओं और निर्वाचन अधिकारियों से कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करवाया जा रहा है। 

Read More: कोरिया जिले में भी 6 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सुबह 6 से 10 बजे तक खुलेंगी कृषि, आटा चक्की समेत ये दुकानें…देखिए