जयपुर: 75 IPS transferred राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव करते हुए सोमवार रात भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 75 अधिकारियों के तबादले किए। इसके तहत आईपीएस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक (नागरिक अधिकार एवं साइबर अपराध) पद पर नियुक्त किया गया है।
75 IPS transferred कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईपीएस जंगा श्रीनिवास को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस एम एन दिनेश को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) का प्रभार दिया गया है।
Read More: दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने ऑटोरिक्शा को रौंदा, मौके पर तीन लोगों की मौत
जिन आईपीएस का तबादला किया गया है उनमें डॉ प्रशाखा माथुर, सुष्मित विश्वास, संजीव कुमार नर्जरी तथा विशाल बंसल का भी नाम शामिल हैं। इन तबादलों के तहत हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर, बारां, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, अलवर, प्रतापगढ़, धौलपुर, राजसमंद सहित कई जिलों के जिला पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं।