कोलकाता, 23 जनवरी (भाषा) घने कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित रहा, जिसकी वजह से कम से कम 72 उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोलकाता हवाई अड्डे के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने कहा कि कोहरे के कारण 39 उड़ानों के प्रस्थान और 21 के आगमन में देरी हुई, जबकि 12 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया।
बेउरिया ने कहा, “आने वाली 12 उड़ानों में से सात को भुवनेश्वर, तीन को रांची, एक को चेन्नई और एक को शमशाबाद भेजा गया।”
उन्होंने कहा कि दो विमान वापस पार्किंग में खड़े कर दिए गए हैं।
हवाई अड्डे पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक प्रवक्ता ने कहा, “सुबह 5 बजे से 10 बजे के बीच उड़ान संचालन प्रभावित रहा। सुबह 9 बजे के बाद दृश्यता में सुधार होने लगा और सुबह 10 बजे के आसपास स्थिति सामान्य हो गई।”
सुबह की कई उड़ानों में देरी के कारण यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
एक अधिकारी ने कहा, “जब कोहरे के कारण सुबह की उड़ानें विलंबित होती हैं, तो विमानन कंपनियों का पूरा कार्यक्रम प्रभावित हो जाता है और पूरे दिन इसका असर देखने को मिलता है।”
भाषा जोहेब वैभव
वैभव