ओडिशा में नवीनतम गणना में 710 डॉल्फिन पाई गईं

ओडिशा में नवीनतम गणना में 710 डॉल्फिन पाई गईं

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 11:04 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 11:04 PM IST

भुवनेश्वर, 12 मार्च (भाषा) ओडिशा के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा की गई नवीनतम गणना में राज्य के तट के किनारे विभिन्न जलाशयों में 710 डॉल्फिन पाई गई हैं।

वर्ष 2024-25 की गणना रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के छह वन्यजीव प्रभागों में ये डॉल्फिन पाई गई हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे अधिक 505 डॉल्फिन केंद्रपाड़ा के राजनगर क्षेत्र में मैंग्रोव वन्यजीव प्रभाग में देखी गईं, इसके बाद चिल्का लैगून में 174 डॉल्फिन देखी गईं।

भाषा शफीक अमित

अमित