Lawrence Bishnoi Interview Case: 2 डीएसपी सहित 7 पुलिस अधिकारी सस्पेंड, जेल से करवाया था लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू

Lawrence Bishnoi Interview Case: 2 डीएसपी सहित 7 पुलिस अधिकारी सस्पेंड, जेल से करवाया था लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 11:41 AM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 12:10 PM IST

नई दिल्ली: Lawrence Bishnoi Interview Case लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू मामले में पंजाब की मान सरकार ने आरोपी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने पूर्व डीएसपी गुरशेर सिंह संधू समेत छह अन्य पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर​ दिया है।

Read More: Chhindwara Crime News: कलेक्ट्रेट परिसर में इस हालत में मिली प्रेस फोटोग्राफर की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 

Lawrence Bishnoi Interview Case दरअसल, इन सभी आरोपी अधिकारियों व कर्मचारियों ने 3 अप्रैल 2022 को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ इंटरव्यू की व्यवस्था की थी। जिसके बाद इन सभी को दोषी करार दिया गया और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। यह आदेश राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने शुक्रवार शाम जारी किए।

Read More: Video : युवाओं को चढ़ा हथियारों के साथ रील बनाने का शौक.. फायरिंग करते बनाया वीडियो, अब पड़ गए लेने के देने 

आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक राष्ट्रीय चैनल को दिया गया एक इंटरव्यू वायरल हुआ था। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस को आलोचना का सामना करना पड़ा था। पंजाब पुलिस की ओर से कहा गया था कि लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की जेल से नहीं, बल्कि उसकी पुरानी जेल से हैं। जिसके बाद हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट ने एसआईटी का गठन किया था।

 

ये अधिकारी हुए निलंबित

1. समर वनीत, पीपीएस, डीएसपी

2. सब इंस्पेक्टर रीना, सीआईए, खरड़

3. सब इंस्पेक्टर (एलआर) जगतपाल जांगू, एजीटीएफ

4. सब इंस्पेक्टर (एलआर) शगनजीत सिंह

5. एएसआई मुख्तियार सिंह

6. एचसी (एलआर) ओम प्रकाश

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो