नई दिल्ली: Lawrence Bishnoi Interview Case लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू मामले में पंजाब की मान सरकार ने आरोपी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने पूर्व डीएसपी गुरशेर सिंह संधू समेत छह अन्य पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
Lawrence Bishnoi Interview Case दरअसल, इन सभी आरोपी अधिकारियों व कर्मचारियों ने 3 अप्रैल 2022 को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ इंटरव्यू की व्यवस्था की थी। जिसके बाद इन सभी को दोषी करार दिया गया और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। यह आदेश राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने शुक्रवार शाम जारी किए।
आपको बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक राष्ट्रीय चैनल को दिया गया एक इंटरव्यू वायरल हुआ था। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस को आलोचना का सामना करना पड़ा था। पंजाब पुलिस की ओर से कहा गया था कि लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की जेल से नहीं, बल्कि उसकी पुरानी जेल से हैं। जिसके बाद हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट ने एसआईटी का गठन किया था।
1. समर वनीत, पीपीएस, डीएसपी
2. सब इंस्पेक्टर रीना, सीआईए, खरड़
3. सब इंस्पेक्टर (एलआर) जगतपाल जांगू, एजीटीएफ
4. सब इंस्पेक्टर (एलआर) शगनजीत सिंह
5. एएसआई मुख्तियार सिंह
6. एचसी (एलआर) ओम प्रकाश
Punjab | 7 policemen including DSPs Gursher Sandhu and Sammer Vaneet suspended – in connection with an interview of gangster Lawrence Bishnoi while in incarceration. pic.twitter.com/yvlvN0mDUv
— ANI (@ANI) October 26, 2024
कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
44 mins ago