कैथल: Road Accident Haryana आज पूरे देश में दश्हरा का त्योहार मनाया जा रहा है। इसी बीच हरियाणा में बड़ा हादसा हो गया। यहा एक कार के नहर में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को निकाला और सभी के शव को पीएम के लिए भेज दिया। इधर घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
Road Accident Haryana मिली जानकारी के अनुसार, घटना कैथल जिले के मूंदड़ी में हुई है। जहां एक ओवरस्पीड ऑल्टो कार सिरसा ब्रांच नहर में गिर गई। जिससे 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक कार में आठ लोग सवार थे। जिनमें तीन महिलाएं, चालक और तीन बच्चे शामिल हैं।
कैथल DSP ललित कुमार ने बताया, “एक परिवार के 8 सदस्य मेले में जा रहे थे, वे ऑल्टो में सवार थे और मुंदरी के पास गाड़ी गिर गई जिसमें अब तक परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई है। ड्राइवर अभी जीवित है, एक लड़की लापता बताई जा रही है, हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं। नहर में बचाव अभियान जारी है। जांच जारी है।”
#WATCH हरियाणा: कैथल DSP ललित कुमार ने बताया, “एक परिवार के 8 सदस्य मेले में जा रहे थे, वे ऑल्टो में सवार थे और मुंदरी के पास गाड़ी गिर गई जिसमें अब तक परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई है। ड्राइवर अभी जीवित है, एक लड़की लापता बताई जा रही है, हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं। नहर में… pic.twitter.com/tj6WZd4nH8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024