7 people died in a horrific road accident

Road Accident In Odisha : भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर, ट्रेलर और भजन मंडली के वाहन में हुई टक्कर

Road Accident In Odisha : ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रेलर और एक वाहन के बीच टक्कर हो गई।

Edited By :  
Modified Date: November 2, 2024 / 05:22 PM IST
,
Published Date: November 2, 2024 5:22 pm IST

भुवनेश्वर : Road Accident In Odisha : ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रेलर और एक वाहन के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सुंदरगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भजन मंडली के गायक शनिवार सुबह अंतिम संस्कार में हिस्सा लेकर अपने-अपने गांव वापस जा रहे थे तभी चालक ने पीछे से खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पहले सुंदरगढ़ के कंदाधुडा और समरपिंडा गांवों की भजन मंडली श्राद्ध कर्म के लिए छत्तीसगढ़ के चकबहाल गई थी और सभी एक मारुति वैन में वापस लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें : Jashpur BMO Suspend: बीएमओ सस्पेंड.. CM के जिले में तैनात चिकित्सा अधिकारी थे अस्पताल से नदारद, कलेक्टर ने की कार्रवाई

देर रात हुआ हादसा

Road Accident In Odisha : दक्षिण पश्चिमी रेंज के डीआईजी बृजेश राय ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “यह दुर्घटना देर रात लगभग 2 बजे के बीच हुई। वे मारुति वैन में यात्रा कर रहे थे जो एमसीएल-टोपरिया रोड पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक समेत सात लोगों की वहीं मौत हो गई। पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हेमगिर के एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है। चालक भजन मंडली को अपने पिता के श्राद्ध समारोह में ले गया था।”

फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना के पीछे का सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन संदेह है कि इलाके में कोहरे की वजह से विजन कम था और वैन चालक ट्रेलर को नहीं देख पाया जिसके बाद यह टक्कर हुई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp