रायपुर: 7 new railway over bridge in CG छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज PWD, PHE,नगरीय प्रशासन और विधि-विधायी विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद पारित किया गया। विभागीय मंत्री अरुण साव ने जानकारी देते हुए कहा सभी निकायों में अटल चौक बनाया जाएगा।
7 new railway over bridge in CG नवंबर में इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन होगा प्रदेश में 7 नए रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा रायपुर के पंडरी-लोधीपारा तक फ्लाईओवर बनेगा। सभी नगरीय निकायों के लिए 1000 करोड का बजट, रायपुर-बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड रुपए और 22 निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी बनेगा।
Today Live News and Updates 15th Feb 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सदन में बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार “नियत नेलानार” योजना शुरू करेगी। बस्तर में ‘नियत नेलानार’ का अर्थ “आपका अच्छा गांव” होता है। यह योजना पुलिस कैंप से लगे 5 किमी क्षेत्र में लागू होगी। जिससे पुलिस कैंप के आसपास कई विकास कार्य होंगे। जिसमें आदिवासियों को कई मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी। सीएम ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में कई सरकारी भवन बनाए जाएंगे। इन क्षेत्रों के आदिवासियों को फ्री बिजली मिलेगी। बैंक और ATM खुलेगा, मोबाइल टॉवर लगेगा और योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड तैयार किया जाएगा।
Today Live News and Updates 15th Feb 2024: कोलकाता। लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल की राजनीति में हलचल देखी जा रही है। बीजेपी और सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी आमने सामने है। इस बीच, टीएमसी से बड़ी खबर सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिमी चक्रवर्ती ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंप दिया है।
TMC MP Mimi Chakraborty resigns from the post of MP. Details awaited. pic.twitter.com/LbTfpQdkxv
— ANI (@ANI) February 15, 2024
रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के 9 वें दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान ग्रामीण औद्योगिक पार्क RIPA को लेकर सरकार का बड़ा निर्णय किया है। जिसमें कहा गया है कि 300 RIPA में हुए 600 करोड़ रुपए से अधिक खर्ज की जांच होगी। महाधिवक्ता के द्वारा भुगतान का ऑडिट कराया जाएगा। जिसमें मुख्य सचिव की अध्यक्षता कमेटी RIPA प्रोजेक्ट की जांच करेगी। सरकार ने तीन माह की समयावधि में जांच कराने की मंत्री विजय शर्मा ने घोषणा की है। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ही सरकार को घेरा, सत्तापक्ष के विधायकों के सवाल पर सरकार ने जांच का ऐलान किया।
रायपुर: आज छत्त्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का 9वां दिवस हैं। आज की कार्रवाई भी अलग अलग मुद्दों को लेकर हंगामेदार होने की आशंका हैं। आज कार्यवाही के 9वें दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदान मांगों के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा के विभागों से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी।
रायपुर
छग पुलिस के 137 SI स्तर के अधिकारियों के हुए तबादले
पुलिस मुख्यालय ने जारी किये आदेश
भोपाल...
IAS अधिकारियों के तबादले.....
संचालक वाल्मी तरुण राठी का तबादला...
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए तरूण राठी....
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रुचिका चौहान को अपर सचिव बनाया गया...
BDA के CEO संदीप केरकेट्टा को हटाया गया....उप सचिव बनाया गया.....
PWD, PHE,नगरीय प्रशासन विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा
विभागीय मंत्री अरुण साव ने दी जानकारी
सभी निकायों में अटल चौक बनाया जाएगा
नवंबर में इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन होगा
प्रदेश में 7 नए रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा
रायपुर के पंडरी-लोधीपारा तक फ्लाईओवर बनेगा
सभी नगरीय निकायों के लिए 1000 करोड रु का बजट
रायपुर-बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड रु
22 निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी बनेगा
मुजफ्फरनगर: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल भारत बंदी
मुजफ्फरनगर में 10 प्वाइंटों पर BKU की बंदी
BKU राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर बंदी
भाकियू कार्यकर्ता कल सड़कों पर करेंगे प्रदर्शन
सुबह 10 बजे से 12:00 बजे तक होगा चक्का जाम
17 को सिसौली में किसानों की मासिक पंचायत
यूपी हरियाणा पंजाब के किसान नेता होंगे शामिल
मासिक पंचायत में SKM के नेता भी होंगे शामिल.
लखनऊ: न्याय यात्रा में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य- सूत्र
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में होंगे शामिल - सूत्र
राहुल गांधी के साथ यात्रा में रहेंगे मौर्य- सूत्र
वाराणसी से न्याय यात्रा में शामिल होंगे मौर्य - सूत्र
17 फरवरी को वाराणसी पहुंचेगी न्याय यात्रा
बिलासपुर_
रेल यात्रियों की फिर बढ़ेगी परेशानी
SECR की 14 ट्रेनें रद्द, 1 ट्रेन डायवर्ट
गुदमा-आमगांव सेक्शन में थर्ड लाइन के गर्डर लॉन्चिंग का होगा काम
24, 25 फरवरी और 6 और 7 मार्च को प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
रद्द ट्रेनें_
1) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
5) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
8) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 25 फरवरी’ 2024 एवं 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11) दिनांक 05 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12) दिनांक 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
डायवर्ट ट्रेन_
14) दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
बिलासपुर_
पाखंडी बाबा व गिरोह का पर्दाफाश
मास्टरमाइंड बाबा और महिला सहित गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार
दैवीय शक्ति से पैसों का बारिश होने का झांसा देकर करते थे अनाचार
नाबालिग लड़कियों को बनाते थे शिकार
सारंगढ़ और रतनपुर क्षेत्र के हैं आरोपी
धारा 366, 376 और पाॅस्को एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
रतनपुर पुलिस ने की कार्रवाई
पिपरिया-
हाइवा ने बुजुर्ग राहगीर को रौंदा
मौके पर गुस्साए लोगों ने की ड्राइवर की पिटाई
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस ने किया लोगों पर मामला दर्ज
सोहागपुर थाने के शोभापुर की घटना
जबलपुर- CM मोहन यादव अमरकंटक में मनाएंगे नर्मदा प्रकटोत्सव
अमरकंटक में माँ नर्मदा मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
कल सुबह 10:40 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे CM
हैलीकॉप्टर से अनूपपुर होंगे रवाना
दोपहर 3:30 बजे फिर जबलपुर आकर नर्मदापुरम जाएंगे CM
मुजफ्फरनगर: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल भारत बंदी
मुजफ्फरनगर में 10 प्वाइंटों पर BKU की बंदी
BKU राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर बंदी
भाकियू कार्यकर्ता कल सड़कों पर करेंगे प्रदर्शन
सुबह 10 बजे से 12:00 बजे तक होगा चक्का जाम
17 को सिसौली में किसानों की मासिक पंचायत
यूपी हरियाणा पंजाब के किसान नेता होंगे शामिल
मासिक पंचायत में SKM के नेता भी होंगे शामिल.
PWD, PHE,नगरीय प्रशासन विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा
विभागीय मंत्री अरुण साव ने दी जानकारी
सभी निकायों में अटल चौक बनाया जाएगा
नवंबर में इंडियन रोड कांग्रेस अधिवेशन होगा
प्रदेश में 7 नए रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा
रायपुर के पंडरी-लोधीपारा तक फ्लाईओवर बनेगा
सभी नगरीय निकायों के लिए 1000 करोड रु का बजट
रायपुर-बिलासपुर स्मार्ट सिटी के लिए 404 करोड रु
22 निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी बनेगा
भोपाल...
IAS अधिकारियों के तबादले.....
संचालक वाल्मी तरुण राठी का तबादला...
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए तरूण राठी....
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रुचिका चौहान को अपर सचिव बनाया गया...
BDA के CEO संदीप केरकेट्टा को हटाया गया....उप सचिव बनाया गया.....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान के बीकानेर में 300 मेगावाट के बरसिंगसर सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखेंगे।
भाजपा द्वारा संदेशखाली में 6 सदस्यीय टीम भेजने पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, "नड्डा जी को यूपी, एमपी, त्रिपुरा, मणिपुर और बिहार में प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए। क्या भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर गया?...पश्चिम बंगाल पूरे देश में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित राज्य है और केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट भी यही कहती है...”
बनासकांठा: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के साथ शक्तिपीठ अम्बाजी का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।
बनासकांठा: गुजरात के विधायक महाआरती में शामिल होने के लिए अंबाजी पहुंचे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी महाआरती में शामिल होंगे।
दिल्ली: नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
दोहा, कतर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हुए।
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "आज सुप्रीम कोर्ट का इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को लेकर जो निर्णय आया है, उसका पूरी देश की जनता ने स्वागत किया है...जो लोग भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने निकले थे, वो कितने भ्रष्ट हैं, उसकी स्पष्टता भी सामने आ चुकी है..."
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने आज अगरतला में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का उद्घाटन किया।
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमारे साथ NDA का कोई वास्ता नहीं है, ना ही हम आगे जाकर NDA के साथ आएंगे, इसकी कोई गुंजाइश नहीं है, जहां तक INDIA गठबंधन को छोड़ने की बात है तो मैं साफ कर दूं कि INDIA गठबंधन के पास पहले से ही तीन सीटें हैं... हमारा मकसद आज भाजपा को रोकना है, कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है... अगर INDIA गठबंधन का मकसद एक-दूसरे को कमज़ोर करना है तो हम इसपर बात कर सकते हैं लेकिन INDIA गठबंधन का मकसद भाजपा को कमज़ोर करना है तो नेशनल कॉन्फ्रेंस को कमज़ोर करके आपको क्या मिलाग।"
उत्तर प्रदेश: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार ने आज आगरा में ताज महल का दौरा किया।
बीजापुर-
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़
करीब 10 मिनट तक चली मुठभेड़
पुलिस ने 15 फिट ऊंचा नक्सली स्मारक किया ध्वस्त
गुंडेम में किया गया नक्सली स्मारक ध्वस्त
इंदौर : पेट्रोल पंप के कैशियर को आंखों में मिर्च डालकर लूटने का किया गया प्रयास
25 लाख से अधिक का अमाउंट लेकर जा रहा था कैशियर
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
एरोड्रम पुलिस के द्वारा आरोपियों की पहचान करने की सूचना
जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा करेगी पुलिस
एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला
कोरबा-
युवक का अपहरण कर उतारा मौत के घाट
बदमाशों ने वाहन से कुचलकर की युवक की हत्या
गनियारी के जंगल में मिली खुन से सनी लाश
पुलिस ने मौके से वाहन किया बरामद
नवाडीह गांव सेंद्रीपाली का रहने वाला है मृतक
बदमाशों ने युवक को फोन कर बुलाया था देर रात
सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने की कही थी बात
करतला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
अंबिकापुर-
स्कूली छात्र छात्राओं पर मधुमखियों ने किया हमला
मधुमखियों के हमले में करीब 14 छात्र छात्राएं घायल
स्कूल परिसर में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान हुई घटना
मधुमक्खी के हमले से स्कूल परिसर में मची अफरा तफरी
घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
मणिपुर प्राथमिक पाठशाला का मामला
जबलपुर- महापौर के BJP ज्वाईन करने के बाद अब कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष की तलाश
निगम में नेता प्रतिपक्ष और नए कांग्रेस नगराध्यक्ष के लिए रायशुमारी
जबलपुर लोकसभा प्रभारी सुखदेव पांसे ने की रायशुमारी
कांग्रेस के सभी पार्षदों, विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ की बैठक
पीसीसी से किया जाएगा नए नगर अध्यक्ष और निगम के नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान
बीते दिनों कांग्रेस के नगर अध्यक्ष और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू हो गए हैं BJP में शामिल
महापौर के भाजपा ज्वाईन करने से निगम में विपक्ष में आ गयी है कांग्रेस।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तीन प्रमुख और महत्वपूर्ण तत्व थे। सबसे पहले औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का अमीरी दीवान में औपचारिक स्वागत किया गया, जहां कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने उनकी अगवानी की... इसके बाद दोनों नेताओं ने विस्तृत चर्चा की... चर्चा के विषयों में व्यापार साझेदारी सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्र शामिल थे...उन्होंने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा की...प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर शेख को भारत आने का निमंत्रण भी दिया..."
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तीन प्रमुख और महत्वपूर्ण तत्व थे। सबसे पहले औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का अमीरी दीवान में औपचारिक स्वागत किया गया, जहां कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी… pic.twitter.com/hG8pi1OYMp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
दिल्ली: राज्य विधानसभा में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद का कहना है, "... उनका ऐसा कहना शर्मनाक है। उन्होंने संदेशखाली पीड़ितों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी है और उन्हें अपनी बात दिखाने की चुनौती दी है।" मीडिया के सामने चेहरे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप इतने बदसूरत, इतने क्रूर और इतने महिला विरोधी क्यों हो गए हैं... ये महिलाएं गवर्नर के सामने, दुनिया के सामने, अपनी भयावहता खुद बयां कर रही हैं और वह 'संदेशकली आरएसएस का दहनकर्ता है' जैसी बातें कहते हैं... अगर ये शब्द किसी बीजेपी नेता के मुंह से निकले होते तो देश में तूफान आ जाता- चाहे राहुल गांधी हों, चाहे वामपंथी हों, सीपीएम हो, सीपीआई हो , या मानवाधिकार संगठन। अब वे सभी शांत हैं। इसे शर्मनाक दोहरे मापदंड कहा जाता है।"
#WATCH | Delhi: On West Bengal CM Mamata Banerjee's statement in the state assembly, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "... It is rather shameful on her part to say this. She has threatened action against the Sandeshkhali victims and dared them to show their faces to the media. I… pic.twitter.com/znmzWfzoRx
— ANI (@ANI) February 15, 2024
गांधीनगर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
Gandhinagar: BJP national president JP Nadda files his nomination as a Rajya Sabha candidate from Gujarat. pic.twitter.com/l2QY4o3nUT
— ANI (@ANI) February 15, 2024
बैकुंठपुर-
अंतर्राज्जीय ठग गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार
4 मोबाइल, 2 ATM कार्ड और सिम बरामद
गिरफ्तार आरोपी ओडिशा के रहने वाले है
1 फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
चरचा थाना पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली: पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा, "संदेशखाली को देखकर नंदीग्राम की याद आती है, जो ग़लतियां वामफ्रंट ने की वहीं ग़लतियां तृणमूल कर रही है... इतिहास दोहरा रहा है... जो जनता तृणमूल को डर के कारण समर्थन कर रही उनका डर खत्म हो गया है... यही कारण था कि मैंने तृणमूल को छोड़ा... यह हर एक जिले की घटना है...ममता बनर्जी को खुद संदेशखाली जाना चाहिए..."
#WATCH दिल्ली: पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा, "संदेशखाली को देखकर नंदीग्राम की याद आती है, जो ग़लतियां वामफ्रंट ने की वहीं ग़लतियां तृणमूल कर रही है... इतिहास दोहरा रहा है... जो जनता तृणमूल को डर के कारण समर्थन कर रही उनका डर खत्म हो गया है... यही कारण था कि… pic.twitter.com/XGmLaOXif1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
बैतूल-
डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल बैतूल पहुंचे
प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पर बोले
1 हजार डॉक्टरों की भर्ती के लिए डिमांड चली गई है
3.5 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए भी डिमांड गई है
जल्दी ही प्रदेश में नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर होगी
मुख्यमंंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे हैदराबाद......
एयरपोर्ट पर तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीय स्वागत....
कांग्रेस को बड़ा झटका....
नर्मदापुरम की जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल बीजेपी में हुई शामिल...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता...
कोलकाता: संदेशखाली हिंसा पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "... संदेशखाली और चोपड़ा की घटना एक नहीं है, चोपड़ा में जो हुआ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... संदेशखाली में जो हुआ है वह कई महीनों से हो रहा था... मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी थी... केंद्र से आग्रह है कि मामले की जांच के लिए NIA भेजी जाए... आज रात एक प्रतिनिधी दल यहां पहुंच रहा, कल हम संदेशखाली जाएंगे और रिपोर्ट लेकर केंद्र को भेजेंगे।"
#WATCH कोलकाता: संदेशखाली हिंसा पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "... संदेशखाली और चोपड़ा की घटना एक नहीं है, चोपड़ा में जो हुआ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... संदेशखाली में जो हुआ है वह कई महीनों से हो रहा था... मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी थी... केंद्र से आग्रह है कि मामले की… pic.twitter.com/QtCNjLf1Vq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
अयोध्या: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "हम यहां गोवा के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमारे राज्य से 2000 लोग राम लला के दर्शन के लिए यहां आए हैं...यह सिर्फ राम मंदिर नहीं है बल्कि 'राष्ट्र मंदिर' है...''
#WATCH अयोध्या: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "हम यहां गोवा के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमारे राज्य से 2000 लोग राम लला के दर्शन के लिए यहां आए हैं...यह सिर्फ राम मंदिर नहीं है बल्कि 'राष्ट्र मंदिर' है...'' https://t.co/Lyito7iCWe pic.twitter.com/azaxmndNuo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
नर्मदापुरम
कांग्रेस को बड़ा झटका
नर्मदापुरम की जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल बीजेपी में हुई शामिल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
पश्चिम बंगाल: भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदेशखाली घटना को लेकर पूर्व बर्धमान में विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH पश्चिम बंगाल: भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदेशखाली घटना को लेकर पूर्व बर्धमान में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/KVZH6OrEFp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में चुनाव और सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे। जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।"
#WATCH श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में चुनाव और सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में चुनाव संसदीय चुनावों के साथ होंगे। जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।" pic.twitter.com/Mk7BBzlzp7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
बोइंग ने बोइंग डिफेंस इंडिया (बीडीआई) के प्रबंध निदेशक के रूप में निखिल जोशी की नियुक्ति की घोषणा की है।
अंबिकापुर- पुलिस चौकी से फरार हुआ रेप का आरोपी
नाबालिग पहाड़ी कोरवा महिला के साथ आरोपी ने किया था रेप
काम के नाम पर ले जाते समय घटना को दिया था अंजाम
कुन्नी चौकी क्षेत्र का मामला ,पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ : संजय सेठ ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन
BJP के 8वें प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सुरेश खन्ना, भूपेंद्र चौधरी भी साथ में मौजूद रहे
मुंबई में शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, "मैं एकनाथ शिंदे जी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए ईमानदारी से काम करूंगा।"
पाक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने उमर अयूब को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हैदराबाद के लिए रवाना हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। pic.twitter.com/NUTRpyEJ19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
#WATCH मुंबई: शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/djDy5YAlcV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
मुंबई: भाजपा नेता अशोक चव्हाण ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
#WATCH मुंबई: भाजपा नेता अशोक चव्हाण ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/1NR2umvMpC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
कटनी-
फाइनेंस बैंक में युवक आत्मदाह करने पहुंचा
बैंक अधिकारियों ने पुलिस को दी सूचना
बैंक में किस्त ड्रॉप होने के बाद युवक को मिला था नोटिस
परेशान हो युवक आत्मदाह करने पहुंचा बैंक
पीड़ित युवक ने अपने भाई के नाम से लिया था लोन
मौके पर पहुंची माधवनगर थाने की पुलिस
माधवनगर थाना क्षेत्र का मामला
पश्चिम बंगाल: संदेशखाली घटना को लेकर सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई।
#WATCH पश्चिम बंगाल: संदेशखाली घटना को लेकर सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई। pic.twitter.com/MSfBnvXR5X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
भोपाल
इलेक्टोरल बॉन्ड पर SC के फैसले पर भड़के कांग्रेस नेता
PM मोदी ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है
जिसको लोग बहुमत से जिताते रहे वो सबसे बड़ा भ्रष्टाचार निकला
सुप्रीम कोर्ट का फैसला निर्णायक है
#WATCH दोहा, कतर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की। pic.twitter.com/i5eVYQeF1d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
भोपाल
अशोक सिंह ने दाखिल किया राज्यसभा में नामांकन
नामांकन दाखिल करने के बाद बोले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी
सोनिया जी, राहुल की का हम सब आभार व्यक्त करते है
42 साल से अशोक सिंह कांग्रेस की लड़ाई लड़ रहे है
अशोक सिंह ज़मीनी और अनुभवी नेता है
अशोक सिंह को राज्यसभा भेजने के निर्णय के लिए हम सब केंद्रीय नेतृत्व का आभारी है
अशोक सिंह के नामांकन पर बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
सिंधिया का किला ध्वस्त करने में अशोक सिंह महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे
सिंधिया के गढ़ को भेदने के लिए अशोक सिंह को चुना गया है
चम्बल में नई शुरुआत होगी
मध्यप्रदेश के अंदर मोहन यादव को मुख्यमंत्री यूपी को देखकर बनाया गया है
नामाकंन दाखिल करने के बाद बोले अशोक सिंह
मुझे मौका देने में लिए में केंद्रीय नेतृत्व का बहुत आभारी हूं
उन्होंने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को राज्यसभा जाने का मौका दिया है
बिलासपुर
युवक के हत्या का लाइव वीडियो आया सामने
CCTV में कैद हुई हत्या की वारदात
रापा और बत्ते से पीट पीटकर आरोपियों ने की युवक की हत्या
दो युवकों पर आरोपियों ने किया था जानलेवा हमला
घटना में एक युवक की हुई है मौत
दूसरा युवक गंभीर रूप से है घायल
बीते रात खमतराई क्षेत्र में हुई वारदात
रोड में मटेरियल डंप करने से मना करने पर आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरकंडा थाना क्षेत्र का है मामला
राजद सांसद मनोज झा राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने बिहार विधानसभा पहुंचे। इस दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
#WATCH राजद सांसद मनोज झा राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने बिहार विधानसभा पहुंचे।
इस दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/0HNZXjdUlf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
रायपुर
छग में अपनी ही सरकार को घेर रहे BJP विधायक
मामले में BJP और कांग्रेस के बीच मचा घमासान
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा
विधायक संतुष्ट नहीं इसके दो कारण हैं, उन्हें मंत्री नहीं बनाया
वे यह बताना चाहते हैं जिन्हें मंत्री बनाया वे नालायक हैं
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर अजय चंद्राकर का पलटवार
सभी जानते हैं कुल सदस्यों के 15% ही मंत्री बन सकते हैं
यह विपक्ष की ओर से छोड़ा शिगुफा है
पार्टी जिसे उचित समझती है उसे मंत्री बनाया जाता है
इन्हीं वजहों से भूपेश बघेल सदन में नहीं आ रहे हैं
बेंगलुरु: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है और भाजपा की इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को खारिज कर दिया....हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं..."
#WATCH बेंगलुरु: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है और भाजपा की इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को खारिज कर दिया....हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं..." pic.twitter.com/szqtnlzEfI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
#WATCH महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने विधान भवन पहुंचे। pic.twitter.com/7QEbd18q1R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की राज्यपाल से मुलाकात। राज्यपाल मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट की। राज भवन में हुई मुलाकात। सफल विधानसभा सत्र सहित प्रदेश सरकार के कार्यों को लेकर दोनो के बीच हुई चर्चा।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ''हमने निलंबन के खिलाफ 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। संदेशखाली में जो हुआ उसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए ममता बनर्जी ने मुझे और चार अन्य विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया... हम धारा 144 का पालन करते हुए संदेशखाली जा रहे हैं..."
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ''हमने निलंबन के खिलाफ 1 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। संदेशखाली में जो हुआ उसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए ममता बनर्जी ने मुझे और चार अन्य विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया... हम धारा 144 का पालन करते हुए… pic.twitter.com/3LafFAd2Cv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
इंदौर : निगम परिषद सम्मेलन में नाम को लेकर हुए हंगामे के बाद ताई का उद्बोधन। पूर्व लोकसभा स्पीकर ने सदन में कहा – महापौर ने मुझसे फ़ोन पर बात की थी। प्रस्ताव जब हुआ था तब भी मैने कहा था में जिंदा हु तब क्या जरूरत मेरे नाम पर हाल रखने की में आज भी सामाजिक रूप से साहित्य रूप से काम कर रही हुआ। अटल जी को विपक्ष के समय प्रधानमंत्री ने भी कहा था की ये युवा अच्छा बोलता है।
पटना: बिहार विधानसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव। pic.twitter.com/NuV9DKbdWi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और पार्टी के अन्य नेताओं ने कोलकाता में विधानसभा से भाजपा नेताओं के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और पार्टी के अन्य नेताओं ने कोलकाता में विधानसभा से भाजपा नेताओं के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/i6u5lCeULO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
पंजाब: राजपुरा, पटियाला के प्रदर्शनकारी राजपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों पर बैठे हैं और ट्रेनों को रोक रहे हैं।
#WATCH पंजाब: राजपुरा, पटियाला के प्रदर्शनकारी राजपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों पर बैठे हैं और ट्रेनों को रोक रहे हैं। pic.twitter.com/N6U1be0WDJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
पन्ना- पुजारी को वाहन ने कुचला। मंदिर से लौट रहे थे पुजारी। हादसे में पुजारी घायल। CCTV में कैद हुई घटना। अजयगढ़ थाना क्षेत्र की घटना।
इंदौर : इलेक्ट्रोरल बॉन्ड्स पर सुप्रिम कोर्ट की रोक के बाद पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का बयान। मैंने सुप्रीम कोर्ट का पूरा जजमेंट पढ़ा नहीं है। कुछ कमी हो तो उसकी पूर्ति करेगें। एक अच्छी पद्धति निकाली थी, सभी पार्टियों को फंड लगता है। सुप्रीम कोर्ट कहता है तो ऊपर वाले सोचेंगे।
संदेशखाली हिंसा: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला ने कहा, "सीएम ममता बनर्जी कुछ भी बताना नहीं चाहतीं, महिलाओं पर अत्याचार की FIR दर्ज नहीं करतीं...देश उन्हें माफ नहीं करेगा। हम चाहते हैं कि संदेशखाली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए क्योंकि यहां लोग बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।"
#WATCH संदेशखाली हिंसा: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अंजू बाला ने कहा, "सीएम ममता बनर्जी कुछ भी बताना नहीं चाहतीं, महिलाओं पर अत्याचार की FIR दर्ज नहीं करतीं...देश उन्हें माफ नहीं करेगा। हम चाहते हैं कि संदेशखाली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए क्योंकि यहां लोग बिल्कुल भी… pic.twitter.com/VYFWjp0IMw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
रायपुर। ग्रामीण औद्योगिक पार्क RIPA को लेकर सरकार का बड़ा निर्णय। 300 RIPA में हुए 600 करोड़ रुपए से अधिक खर्ज की होगी जांच। महाधिवक्ता के द्वारा भुगतान का कराया जाएगा ऑडिट। मुख्य सचिव की अध्यक्षता कमेटी करेगी RIPA प्रोजेक्ट की जांच। सरकार ने तीन माह की समयावधि में जांच कराने की मंत्री विजय शर्मा ने घोषणा की। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ही सरकार को घेरा, सत्तापक्ष के विधायकों के सवाल पर सरकार ने जांच का किया ऐलान
शाजापुर- ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी। हादसे में ट्रॉली सवार 24 से अधिक लोग हुए घायल। घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती। दुपाड़ा गांव के पास हुई घटना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हम अपने केंद्रीय नेतृत्व का और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि सामान्य स्थितियों में जिनका विकास हुआ है ऐसे व्यक्ति को राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया है। ये हमारे लिए गौरव का क्षण है कि सीमांत क्षेत्र चमोली के व्यक्ति को पार्टी ने मौका दिया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी है।"
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हम अपने केंद्रीय नेतृत्व का और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि सामान्य स्थितियों में जिनका विकास हुआ है ऐसे व्यक्ति को राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया है। ये हमारे लिए गौरव का क्षण है कि सीमांत क्षेत्र चमोली के… https://t.co/eGlr4nAQe0 pic.twitter.com/vB8z4ZrteO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
अहमदाबाद, गुजरात: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "...हमारे लिए गौरवशाली विषय है कि हम आज 11वें नंबर से बढ़कर 5वीं नंबर की अर्थव्यवस्था बनते हुए हम अब तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए खड़े हैं...हम वो गौरवशाली समय भी देख रहे हैं जब दुनिया में भारत का डंका बज रहा है...हम सबका लक्ष्य है कि हम NDA को 400 पार कराएंगे और 370 से ज्यादा भाजपा के प्रत्याशियों को हम जिताएंगे..."
अहमदाबाद, गुजरात: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "...हमारे लिए गौरवशाली विषय है कि हम आज 11वें नंबर से बढ़कर 5वीं नंबर की अर्थव्यवस्था बनते हुए हम अब तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए खड़े हैं...हम वो गौरवशाली समय भी देख रहे हैं जब दुनिया में भारत का डंका बज… pic.twitter.com/mSlGk9FXxz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
रायपुर- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नहीं लड़ेगी राज्यसभा चुनाव मामले में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का बयान कहा- कांग्रेस ने 2018 में तो लेखराम साहू को उतारा था , इस बार शायद कांग्रेस ज्यादा हताश और निराश है। कांग्रेस बगैर अंतर्कलह के चल ही नहीं सकती है। अंतर्कलह और कांग्रेस आपस में भाई-भाई हैं।
उत्तराखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
#WATCH उत्तराखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/fvO5ZqH1tF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से आज मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा से राज्यसभा के लिए नामांकित बालसंत उमेशनाथ जी महाराज ने भेंट की... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उमेशनाथ जी महाराज का शॉल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया...
सिविल कोर्ट ने आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे समेत नौ उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82, 83 के तहत कार्रवाई करने की इजाजत दे दी है। इससे पहले 13 फरवरी को सिविल कोर्ट ने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
सिविल कोर्ट ने आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे समेत नौ उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करने के आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82, 83 के तहत कार्रवाई करने की इजाजत दे दी है। इससे पहले…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "अशोक चव्हाण तो कल आए हैं और 24 घंटे में उनको राज्यसभा का प्रत्याशी बना दिया गया....अभी मिलिंद देवड़ा का और नकली शिवसेना का क्या संबंध है?...ये एकनाथ शिंदे की सबसे बड़ी हार कि अपने लोगों को उम्मीदवार नहीं बना सके। जो नाम दिल्ली से आया और जिसकी जिंदगी कांग्रेस में निकल गई उस बाहर से आए व्यक्ति को राज्यसभा की उम्मीदवारी देनी पड़ी।"
#WATCH शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "अशोक चव्हाण तो कल आए हैं और 24 घंटे में उनको राज्यसभा का प्रत्याशी बना दिया गया....अभी मिलिंद देवड़ा का और नकली शिवसेना का क्या संबंध है?...ये एकनाथ शिंदे की सबसे बड़ी हार कि अपने लोगों को उम्मीदवार नहीं बना सके। जो नाम दिल्ली से आया… pic.twitter.com/dQqJwE7CYF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
इंदौर। इंदौर में वैलेंटाइन डे पर दिखी अनोखी तस्वीर। बाइक सवार युवक डमी पुतला शहर की सड़कों पर घुमाता आया नजर। सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो हुआ वायरल। यातायात नियमों का भी किया उल्लंघन। युवक ने नहीं पहना हुआ था हेलमेट
गौ तस्करी पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप। पकड़ा गया कंटेनर किसका हैं, मालिक कौन हैं? भाजपा के पूर्व विधायक का कंटेनर से क्या रिश्ता हैं? सारी चीजों का खुलासा होना चाहिए। हमारा सीधा आरोप भाजपा गौ तस्करी कराती हैं। देश के सबसे बड़े बीफ निर्यातक भाजपा और संघ से जुड़े हैं।
रोहतास, बिहार: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "किसान संगठनों ने जो भारत बंद का एलान किया है हम उसका समर्थन कर रहे हैं। कल सासाराम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी किसानों के साथ मुलाकात करेंगे।....3 मंत्रियों की नियुक्ति दिखावा है। किसानों पर ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। सड़कों में कीलें लगा दी गई हैं। जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किसानों के खिलाफ किया जा रहा है ये निंदनीय है। किसान देश और समाज की रीढ़ की हड्डी हैं वे अन्नदाता हैं। ये सरकार चंदा दाताओं का सम्मान करती है अन्नदाता का नहीं।"
#WATCH रोहतास, बिहार: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "किसान संगठनों ने जो भारत बंद का एलान किया है हम उसका समर्थन कर रहे हैं। कल सासाराम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी किसानों के साथ मुलाकात करेंगे।....3 मंत्रियों की नियुक्ति दिखावा है। किसानों पर ड्रोन… pic.twitter.com/1j5Nmn2IIo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
चित्रकूट: बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में विस्फोट का मामला। महोत्सव में आतिशबाजी के दौरान हुआ था विस्फोट। हादसे में मृतकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी। हादसे में घायल दो और लोगों की मौत। हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या 4 पहुंची। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटी जांच के दिए आदेश। कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत लिया गया। शहर के चित्रकूट इंटर कॉलेज में हुआ था हादसा।
दिल्ली: ढांसा स्टैंड के पास सड़क धंसने के कारण ढांसा स्टैंड से बहादुरगढ़ स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग में फिरनी रोड, नजफगढ़ पर यातायात प्रभावित है: दिल्ली यातायात पुलिस
दिल्ली: ढांसा स्टैंड के पास सड़क धंसने के कारण ढांसा स्टैंड से बहादुरगढ़ स्टैंड की ओर जाने वाले मार्ग में फिरनी रोड, नजफगढ़ पर यातायात प्रभावित है: दिल्ली यातायात पुलिस pic.twitter.com/uNGT714QWc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
देवेंद्र प्रताप सिंह निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जाएंगे। छग भाजपा के प्रत्याशी हैं देवेंद्र प्रताप सिंह। कांग्रेस राज्यसभा के लिए नहीं उतारेगी प्रत्याशी। नामांकन के लिए आज है अंतिम दिन। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा राज्यसभा के लिए हम प्रत्याशी खड़े नहीं करेंगे। हमारे पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है।
चिरमिरी- पूर्व MLA विनय जायसवाल आज करेंगे प्रदर्शन
SECL चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक ऑफिस के देंगे धरना
निर्माणाधीन माइंस में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग
दोपहर 12 बजे से शुरू होगा धरना प्रदर्शन
रायपुर-
चुनाव आते ही भाजपा का प्रवेश उत्सव शुरू ,
दो पूर्व विधायक बीजेपी होंगे शामिल,
आज शाम बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे,
धरसीवां के पूर्व विधायक विधान मिश्रा और बलौदाबाजार के पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा देर शाम बीजेपी में हो सकते है शामिल,
बीजेपी प्रदेश प्रभारी के किरण सिंह देव दिलाएंगे सदस्यता,
भिलाई: फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लड़ने का मामला
वार्ड 24 के नितेश यादव ने लड़ा था पार्षद का चुनाव
जाति प्रमाण पत्र के आवेदन की रसीद देकर लड़ा था चुनाव
प्रतिद्वंदी पार्षद प्रत्याशी ने हाईकोर्ट में लगाई गई है याचिका
पार्षद नितेश यादव को 7 मार्च तक संभागायुक्त को देना है जवाब
इंदौर : शहर में पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली गाड़ियां की गई जप्त
25 से अधिक बुलेट पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ी
शाम होते ही तेज आवाज में पटाखे की आवाज करने वाली गाड़ियों को लेकर मिल रही थी शिकायत
बिना ड्रेस के चौराहे पर तैनात होकर पुलिस ने की कारवाई
आजाद नगर थाना क्षेत्र में की गई कारवाई
जबलपुर-हाईकोर्ट के जस्टिस सुजॉय पॉल ने पेश की नैतिकता की मिसाल
बेटे के हाईकोर्ट में वकालत शुरू करने पर करवाया अपना तबादला
जस्टिस सुजॉय पॉल के अनुरोध पर तेलंगाना हाईकोर्ट किया गया ट्रांसफर
जबलपुर हाईकोर्ट में पदस्थ थे जस्टिस सुजॉय पॉल
रायपुर-
18 फरवरी को तीसरी ट्रेन अयोध्या के लिए होगी रवाना
बिलासपुर से अयोध्या जाएगी आस्था स्पेशल ट्रेन,
मोदी की गारंटी के तहत चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन,
भाजपा नेता मार्च में जायेंगे अयोध्या
विधानसभा सत्र के बाद पूरा मंत्रिमंडल जाएगा अयोध्या,
मार्च में मंत्री विधायक करेंगे राम लला के दर्शन,
रायपुर-
महतारी वंदन योजना के लिए रायपुर जिले से सबसे ज्यादा फॉर्म
प्रदेश में अब तक 51 लाख से अधिक आवेदन,
सबसे कम बीजापुर जिले से,
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के लिए प्रदेश भर में आवेदन,
51 लाख 16 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन भरा,
रायपुर जिले से 5 लाख 94 हजार 346 महिलाओं ने अब तक आवेदन किया जमा,
इंदौर-
इंदौर में 28 से लगेगी जापानी बुखार की वैक्सीन
1 से 15 साल तक के बच्चों को लगेगा यह टीका
इंदौर के 12 लाख बच्चे इस दायरे में है
जापानी इंसेफलाइटिस के केस इंदौर में भी हो चुके हैं दर्ज
केस सामने आने के बाद से अभियान चलाने की हो रही थी प्लैनिंग
इंदौर-
मां अहिल्या के कल्याणकारी काम और बेशकीमती वस्तुएं देख सकेंगे पर्यटक
पुरातत्व और पर्यटन विभाग कर रहा है प्लानिंग
राजबाड़ा की ऊपरी दो मंजिलों पर भव्य संग्रहालय बनाने पर विचार विमर्श जारी
संग्रहालय बनाने का काम जल्द होगा शुरू
संग्रहालय को देंगे गैलरी का स्वरूप
होलकरों के जीवन से जुड़ा हर पहलू समझ सकेंगे पर्यटक
ग्वालियर-
देश की पहली आर्टिफिशियल कैनो सलालम बनेंगी,
तिघरा डेम के पास बनेंगी,
शासन से 43 एकड़ जमीन मिली,
बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (बीडीसी) को निर्माण एजेंसी बनाया गया,
सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के तौर पर भी विकसित किया जाएगा,
5000 बैठक क्षमता की दर्शक दीर्घा बनाई जाएंगी,
इंटरनेशनल स्पर्धाएं भी की जा सकेंगी,
आर्टिफिशियल सलालम केवल जापान, पैरिस, पोलैंड और ब्राजील जैसे देशों में ही है,
400 मीटर लंबी कृत्रिम नहर बनेगी, जो रेसकोर्स होगी।
बैतूल-
युवक को निवस्त्र कर पीटने का मामला
बैतूल SP सिद्धार्थ चौधरी का हुआ तबादला
अभी तक सिर्फ एक आरोपी गिरफ्तार
देर रात तक मुख्य आरोपीऔर अन्य आरोपियों की नही हुई गिरफ्तारी
पुलिस की 3 टीम आरोपियों की जांच में जुटी
बिलासपुर-
मेंटल हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ जेपी आर्य के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा
कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम ने शासन को भेजी अनुशंसा
अधीक्षक डॉ जेपी आर्य के खिलाफ प्राइवेट प्रैक्टिस की मिली थी शिकायत
सरकारी डॉक्टर ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए जारी किया था विज्ञापन
संयुक्त टीम के जांच में शिकायत की हुई पुष्टि
रायपुर-
18 फरवरी को तीसरी ट्रेन अयोध्या के लिए होगी रवाना
बिलासपुर से अयोध्या जाएगी आस्था स्पेशल ट्रेन,
मोदी की गारंटी के तहत चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन,
भाजपा नेता मार्च में जायेंगे अयोध्या
विधानसभा सत्र के बाद पूरा मंत्रिमंडल जाएगा अयोध्या,
मार्च में मंत्री विधायक करेंगे राम लला के दर्शन
ग्वालियर-
शहर में आज मेगा पावर कट
बोर्ड परीक्षाओं के बीच बिजली का झटका
एक लाख घरों में आज बिजली गुल होगी
मेंटेनेंस के आज होगी चलते 4 घंटे की कटौती
दोपहर 12 से शाम 4:00 बजे तक गुल रहेगी बिजली
गांधीनगर, कांति नगर, गायत्री नगर, लोहा मंडी, मछली मंडी, रेडीमेड पार्क, लक्ष्मी बाई कॉलोनी, कटी घाटी, जनक ताल, इस्लामपुर, सुभाषपुरा में गुल होगी बिजली।
इंदौर
एक बार फिर ठंड दिखाएगी अपना रंग
मौसम विभाग ने आज से रात के तापमान में कभी होने की जताई संभावना
अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणाली का इंदौर में दिखेगा असर
इंदौर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की भी जताई है संभावना
लोरमी-
मौसम का मिजाज बदला
ओले गिरे,तापमान में गिरावट
इलाके में बढ़ी ठंड