नई दिल्लीः Lok Saba MPs Oath 18वीं लोकसभा के संसद सत्र के दूसरे दिन भी कई सांसदों ने सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान 7 MPs ने सांसद पद की शपथ नहीं ली। इनमें सांसद शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस के सांसद दीपक अधिकारी, शत्रुघ्न सिन्हा और हाजी नूरुल इस्लाम का नाम शामिल है। इनके अलावा बारामूला संसदीय सीट से निर्दलीय जीता सांसद इंजीनियर राशिद और खडूर साहिब लोकसभा सीट से जीता अमृतपाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
Lok Saba MPs Oath उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सांसद चुने गए अफजाल अंसारी को शपथ नहीं दिलाई गई। वे संसद भी आए थे, लेकिन अदालत के आदेश का हवाला देते हुए उन्हें इस कार्यवाही से वंचित रखा गया। इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
इंजीनियर राशिद और अमृतपाल सिंह ने चुनाव जीत लिया, लेकिन उन्होंने सांसद पद की शपथ नहीं ली। वे दोनों इस वक्त जेल में बंद हैं। जेल से ही इंजीनियर राशिद ने बारामूला से उमर अब्दुल्ला को चुनाव हरा दिया था। वहीं, अमृतपाल सिंह भी जेल में बैठकर पंजाब की खडूर साहिब सीट से सांसद चुने गए। दोनों निर्दलीय चुनाव लड़े थे।
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब और उनके सहयोगी पीठासीन अधिकारियों ने लोकसभा के सांसदों को शपथ दिलाई। जहां कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अबतक लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ नहीं ली तो वहीं ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के तीन सांसद भी इस कार्यवाही से वंचित रह गए। शपथ नहीं लेने वाले टीएमसी सांसदों में शत्रुघ्न सिन्हा, नूरुल इस्लाम और दीपक अधिकारी शामिल हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इन चारों सांसदों को कल शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि, अभी यह कन्फर्म नहीं है कि स्पीकर चुनाव से पहले इन्हें शपथ दिलाई जाएगी या बाद में।