7 New Districts of Bangal : नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में 7 नए जिले बनाने की घोषणा की है। ममता ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले बंगाल में 23 जिले थे अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है।
बता दें अभी-अभी ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 7 नए जिलों की घोषणा की है। इन 7 नए जिलों में सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल हैं। इसके अलावा ममता बनर्जी ने कैबिनेट में फेरबदल को लेकर भू जानकारी दी है।
Hon’ble Chief Minister @MamataOfficial announces the creation of 7 new districts in Bengal for greater administrative efficiency.
The 7 new districts include – Sundarban, Ichamati, Ranaghat, Bishnupur, Jangipur, Berhampore and one more in Basirhat, to be announced soon. pic.twitter.com/1f9nqvIejr
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) August 1, 2022
7 New Districts of Bangal : इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कैबिनेट फेरबदल को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि में हम पूरे मंत्रालय को भंग करने जा रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है। हां, फेरबदल होगा लेकिन कुछ मंत्रालयों में। हमने मंत्री सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे को खो दिया है। पार्थ जेल में है इसलिए उनका सारा काम करना है। मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं है। इसलिए इस बुधवार को जरूरी मंत्रालय में फेरबदल कर दिया जाएगा।