7 killed in lightning strike in Marathwada

आसमान से बरसी आफतः आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 18 पशुओं ने भी तोड़ा दम

7 killed in lightning strike in Marathwada

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: June 13, 2022 8:12 pm IST

औरंगाबाद : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। संभागीय आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि ये घटनाएं आठ से 12 जून के बीच क्षेत्र के चार जिलों में हुईं और इस दौरान 18 दुधारू और गैर दुधारू मवेशी भी मारे गए। आठ जून से मराठवाड़ा क्षेत्र में हुई मौतों के संबंध में संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा सोमवार को एक प्राथमिक रिपोर्ट जारी की गई।

Read more : घर में अकेली थी महिला, नशे में धुत तीन युवकों ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

रिपोर्ट के मुताबिक, आकाशीय बिजली गिरने से सर्वाधिक तीन मौतें जालना जिले में हुईं, जबकि औरंगाबाद में दो और उस्मानाबाद व लातूर में एक-एक व्यक्ति की जान गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में सोमवार सुबह तक कुल 5.59 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि इस क्षेत्र में औसतन 38 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Read more : कोरोना के बाद से बंद इस सुविधा को रेलवे ने फिर से किया शुरू, यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा परेशान 

रिपोर्ट के अनुसार, मराठवाड़ा के किसी भी प्रशासनिक केंद्र में फिलहाल भारी वर्षा (एक दिन में 65 मिलीमीटर से अधिक) नहीं दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि नांदेड़ में सर्वाधिक 43.3 मिलीमीटर, जबकि औरंगाबाद में 42.4 मिलीमीटर, उस्मानाबाद में 40.7 मिलीमीटर, बीड और परभणी में 39.2 मिलीमीटर, हिंगोली में 37.1 मिलीमीटर, जालना में 35.2 मिलीमीटर तथा लातूर में 24.4 मिलीमीटर में बारिश हुई है।

 
Flowers