Seven students of SKUAST arrested

Seven students of SKUAST arrested: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले 7 कश्मीरी छात्र गिरफ्तार, इंडिया की हार पर मनाया था जश्न

Seven students of SKUAST arrested जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में SKUAST के 7 कश्मीरी छात्र गिरफ्तार, इंडिया की हार पर मनाया था जश्न

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2023 / 10:57 AM IST
,
Published Date: November 28, 2023 10:57 am IST

Seven students of SKUAST arrested: जम्मू-कश्मीर। हाल ही में इंडिया आस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मुकाबले में इंडिया टीम हारने के बाद जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोल़जी के सात कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, 19 नवंबर को हुए मैच में कप हारने के बाद छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर जश्म मनाया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज सात छात्रों को हिरासत में लिया है।

Seven students of SKUAST arrested: इन सभी छात्रों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि ये कानून आमतौर पर आतंकि मामलों में लागू किया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई गैर-कश्मीरों छात्रों की शिकायत पर की गई है। सभी आरोपित छात्रों की पहचान हो गई है। फिलहाल इंडिया की हार पर जश्न मानाने वालो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers