‘डाली’ विर्सजन के दौरान तालाब में डूबकर 7 लड़कियों की मौत, 6 बेटियां एक ही परिवार के, गांव में मातम |

‘डाली’ विर्सजन के दौरान तालाब में डूबकर 7 लड़कियों की मौत, 6 बेटियां एक ही परिवार के, गांव में मातम

‘डाली’ विर्सजन के दौरान तालाब में डूबकर 7 लड़कियों की मौत! 7 girls died due to drowning in the pond 6 from a Family

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: September 18, 2021 6:24 am IST

7 girls died due to drowning Jharkhand

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले से दर्दना​क हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां तालाब में डूबने से 7 लड़कियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डूबकर मरने वालों में से 6 युवतियां एक ही परिवार के थे। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

Read More: गुरुद्वारा बंगला साहिब को बंद करने का आदेश, सिरसा ने नाराजगी जताई.. कोविड गाइडलाइन के कथित उल्लंघन का आरोप 

मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर की है, जब बुकरू गांव के कुछ लोग करमा पूजन के बाद ‘डाली’ का विसर्जन करने के लिए तालाब पहुंचे थे। बताया गया कि गांव की 10 बच्चियों की टोली करम डाली को लेकर गांव में ही रेलवे लाइन के समीप बने तालाब में विसर्जन करने गई थी। इसी दौरान दो बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगी, उन्हें बचाने के लिए बाकी की पांच लड़कियां भी गईं और सातों लड़कियां डूब गईं।

Read More: ‘उन्हें जिस पर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाएं’, अमरिंदर सिंह ने बताया आखिर क्यों छोड़ा ‘कैप्टन’ का पद

 
Flowers