लखनऊ: लंबे समय से नियुक्ति पत्र इंतजार कर रहे चयनीत शिक्षक अभ्यर्थियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। दरअसल योगी सरकार जल्द ही 6696 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने वाली है। इसी के साथ 69000 शिक्षक भर्ती पूरी हो जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 जुलाई को प्राथमिक विद्यालयों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का शुभारंभ करेंगे। बताया गया कि पिछले वर्षों में बचे पदों के लिए फिर से चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Read More: 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल? जानिए क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में मुख्यमंत्री ने क्या कहा
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के दो चरण पूरे हो चुके हैं। प्रदेश भर में करीब 63 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की नियुक्ति के बाद 6696 पद खाली थे। पंचायत चुनाव की वजह से परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के लिए चयनित 6696 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है।
Read More: सराफा कारोबारी को नौकर पर था पूरा भरोसा, घर पर भी था आना जाना, लगा गया करोड़ो का चूना