हिमाचल के ऊना में 69 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित

हिमाचल के ऊना में 69 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 04:22 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 04:22 PM IST

ऊना (हिमाचल प्रदेश), 25 अक्टूबर (भाषा) ऊना जिला प्रशासन ने शुक्रवार को एनटीईपी कार्यक्रम 2023 के तहत 69 ग्राम पंचायतों को टीबी रोग मुक्त घोषित किया।

एक बयान में कहा गया कि पंचायतों को बधाई देते हुए उपायुक्त जतिन लाल ने पंचायत प्रतिनिधियों से टीबी उन्मूलन में अपना सक्रिय सहयोग जारी रखने का आग्रह किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन (एनटीईपी) कार्यक्रम 2023 के तहत पंचायतों को टीबी रोग मुक्त पंचायत के तहत कांस्य पदक प्राप्त हुआ है।

यदि इनमें से कोई भी पंचायत 2024 में टीबी मुक्त रहती है तो उसे चांदी की प्रतिमा प्रदान की जाएगी। यदि यह 2025 में भी जारी रहता है तो उसे सोने की प्रतिमा प्रदान की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की 151 ग्राम पंचायतों में से 29 को बृहस्पतिवार को टीबी रोग मुक्त घोषित कर दिया गया।

भाषा शुभम रंजन

रंजन