नई दिल्ली। देश में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या रोजाना 50 हजार से ज्यादा आ रही हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस के 66,999 नए मामले सामने आए और 942 मौतें हुईं।
पढ़ें- करीना कपूर ने दी गुड न्यूज, दूसरी बार बनने वाली हैं मां, मिल रही बधाइयां
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66,999 नए मामले सामने आए और 942 मौतें हुईं।
देश में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,96,638 है जिसमें 6,53,622 सक्रिय मामले, 16,95,982 डिस्चार्ज मामले और 47,033 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/R7upvq8Nrg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2020
पढ़ें- महासमुंद में जब्त करीब डेढ़ करोड़ के ब्राउन शुग…
देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,96,638 है जिसमें 6,53,622 सक्रिय मामले, 16,95,982 डिस्चार्ज मामले और 47,033 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- ब्यूटी विद ब्रेन, जानिए IPS नवजोत सिमी के बारे में,…
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 12 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 2,68,45,688 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,30,391 सैंपल की टेस्टिंग बुधवार तक की गई है।