जम्मू, 19 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर संसदीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने के बावजूद शाम पांच बजे तक 16.23 लाख मतदाताओं में से लगभग 65 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर में 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद यह पहला बड़ा चुनाव था और इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
अधिकारियों ने बताया कि पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 2,637 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और इस सीट पर 12 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, जिनमें केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी शामिल हैं। भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह 2014 और 2019 में इस सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं।
अधिकारियों ने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों से डेटा संकलित करने में समय लगता है, लिहाजा मतदान प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।
पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद यह पहली बड़ी चुनावी लड़ाई है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘अनुमान है कि शाम पांच बजे तक 65.08 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। यह एक अनुमानित आंकड़ा है। कुछ मतदान केंद्रों से डेटा प्राप्त करने में समय लगता है और इन आंकड़ों में डाक मतपत्र से मतदान का डेटा शामिल नहीं है।”
चुनाव मैदान में अन्य प्रमुख लोगों में कांग्रेस नेता और दो बार के पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) के जी एम सरूरी के अलावा छह निर्दलीय भी किस्मत आजमा रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम के बावजूद मतदाताओं को मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों की ओर जाते देखा गया। 11,000 से अधिक मतदान कर्मचारियों को तैनात किया गया है, तथा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
उधमपुर संसदीय क्षेत्र 16,707 वर्ग किलोमीटर के विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें पांच जिलों- किश्तवाड़, डोडा, रामबन, उधमपुर और कठुआ में फैले 18 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे तक कठुआ (सुरक्षित) खंड में 70.80, उधमपुर पूर्व में 69.96, जसरोटा में 68.65, हीरानगर में 68.06, उधमपुर पश्चिम में 67.33, इंद्रवाल में 66.90, डोडा पश्चिम में 66.62, चेनानी में 66.33, डोडा में 65.78, रामनगर (एससी) में 64.79, रामबन में 64.76, बिलावर में 64.51, बसोहली में 63.57, किश्तवाड़ में 62.51, पैडर-नागसेनी में 60.81, भद्रवाह में 60.85, बनी में 60.65 और बनिहाल में 56.62 प्रतिशत मतदान हुआ।
लाल सिंह और सरूरी ने कठुआ और किश्तवाड़ में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला।
अधिकारियों ने कहा कि कुल 84,468 युवा पहली बार मतदान करने के पात्र हैं, जिनकी आयु 18-19 वर्ष है। इनमें से 45,825 पुरुष, 38,641 महिलाएं और किन्नर समुदाय के दो मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी संख्या में बुजुर्ग आबादी भी है, जिसमें 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 12,020 पुरुष और 13,612 महिलाएं हैं।
भाषा
जोहेब पवनेश
पवनेश
पवनेश